आज 16 जनवरी राष्ट्रीय स्टार्ट दिवस
न ई दिल्ली भारत सरकार के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश मे 16 जनवरी को "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस" मनाने का फैसला लिया है जिसका एप जारी किया है उसका महत्व भी समझाया है ।
देश मे स्टार्टअप ईकाइयों को नव भारत का आधार स्तम्भ बताया है । तथा स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है । विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप कारोबारियों को स्टार्टअप की यह संस्कृति देश दूरदराज.तक पहुचे ।
आप विश्वास करे कि सकारात्मक उर्जा के साथ लग्न और मेहनत करने वाले लोग कभी असफल नहीं होते है -
संकल्प से सब संभव -
इंसान अपने संकल्पो के साथ असंंभव कार्य को संभव कर सकता है । बार बार प्रयास करने से सफलता मिलती है । ऐसे उदाहरणों से पूरा विश् भरा पड़ा है- "वाल्टिमोर मे टायसन नामक एक बालक था । वह बचपन से ही नाना प्रकार के खेल दिखाकर लोगों को आकर्षित करता था ।उसे खेल से बहुत लगाव था ।धीरे-धीरे उसकी उम्र बढ़ने लगी थी ।उसे बास्केटबॉल खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ने लगी ।वह हर तरह से स्वस्थ और चुस्त था । लेकिन उसका कद 5 फीट 3 इंच था जबकि एनबीए बास्केटबॉल खेलने वालों की लंबाई 6 फीट से कम नहीं थी ।अब टाइसन लोगों से हमेशा यही कहता था कि उसे बॉस्केटबॉल खेल खेलना है ।तब लोग उसका मजाक उड़ाते थे ।लोग जब उससे उसका कद को लेकर संशय दर्शाते थे तब वह कहता था , कि "बेशक मेरा कद छोटा है किंतु मेरी गति किसी से कम नहीं है, एवं अन्य खिलाड़ियों से कम भी नहीं हूं ।तुम सब देखना मैं एक दिन इन्हीं गुणों के कारण एनबीए बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी बनकर पहुंच जाउंगा ।जो उसकी सकारात्मक बातें सुनकर चुप हो जाते थे ।वह सफल होने के लिए प्रतिबध्द । इसलिए नकारात्मक बोलने वाले लोगों को नजरअंदाज करते हुए अपने खेलने की क्षमता बढ़ाते रहा " और एक दिन ऐसा आया, उसका चयन एनबीए बास्केटबाँल खिलाड़ियों मे हुआ । और अपने कद की बाधा तोड़ते हुए इतिहास रचा । टायसन ने अपनी इच्छा को अपने संकल्प के माध्यम से पूरा कर दिया था ।
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आज तक जो भी संकल्प लिया है वह जनहित मे लिया ताकि राष्ट्र का नाम रोशन हो सके ,उन्नति हो और आत्मनिर्भर भारत
का सपना पूरा हो सके ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Comments
Post a Comment