28 फर०2022 "नेशनल विज्ञान डे"

   आज 28 फरवरी को भारतवर्ष मे नेशनल साइंस डे के रूप मे मनाया जाता है । भारतीय वैज्ञानिक सी० वी० रमन को उनके कार्य और दक्षता के कारण ऐवार्ड दिया गया था ।
प्रति वर्ष 28 फरवरी के दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पूरे भारत मे मनाया जाता है । चंद्रशेखर वेंकटरमन यानी सर सी वी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली नामक स्थान में हुआ था उन्होंने 12 वर्ष की अल्पायु में ही मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी सन उन्नीस सौ छह में इनका पहला शोध पत्र प्रकाश विवर्तन पर लंदन की खेलों से फियर कल पत्रिका में प्रकाशित हुआ जिसका शीर्षक आस्था कृत क्षेत्र के कारण उत्पन्न उनका असीमित विवर्तन पत्तियां जब प्रकाश की किरणें किसी क्षेत्र में से अथवा किसी अपारदर्शी वस्तु के किनारे पर से गुजरती है तथा किसी पर्दे पर पड़ती है तो किरणों के किनारे पर मत तीव्र अथवा रंगीन प्रकाश की पत्तयां दिखाई देती है
यह घटना परिवर्तन कहलाती है प्रकाश के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सी वी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था यह किसी भी भारतीय युवा एशियन व्यक्ति को द्वारा गीता गया पहला नोबेल पुरस्कार था रमन प्रभाव के लिए कि 1954 में उनको सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था भारत के महान वैज्ञानिक खोज की वैज्ञानिक सर सी वी रमन को 80 साल की आयु में 1970 में निधन हुआ सर सी वी रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की थी इसलिए इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन चल रहा है राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वर्ष 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है  ।                               "आज की ब्रेकिंग न्यूज़ भारत में सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य होने के बाद भी जिस तरह से रूस के खिलाफ हुई वोटिंग से दूरी बनाई है उससे आज साफ बता दिया है कि वह अपने मित्र रूस के साथ खड़ा हुआ है एक तरह से भारत के ने यूएन में सभी देशों के सुरक्षा हितों का संदर्भ देकर नाटो को लेकर रूस की सुरक्षा गारंटी ओ की मांग को रजामंदी दे दी थी है युवान में भारत के रुख से रूस भी संतुष्ट है उसने इसका स्वागत किया है ।"
  "आज से अभी से कल तक" 
 आज 28 फरवरी 2022 का दिन सोमवार सुबह 8.15 के समय पर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन की वाणी पर गौर फरमाएं -
"आज का दिन विश्व भर के सभी लोगो के आमजनो के लिए  चमत्कारी है ,कोई वस्तु मिलने से वाद- विवाद की स्थिति निर्मित करता हुआ, आगाज करने का दिन है । निर्णय लेने मे असंजस भरा दिन है ः"
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
  "मै ,नही ! हम पर विश्वास रखते है "


Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !