"श्रीरामधुन "कल-आज-कल के इतिहास मे ....

गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा विगत कई दिनो से अपने लेख मे कल-आज-कल के इतिहास मे अनेकता मे एकता प्रदर्शित करने का प्रयास किया है जो लोगो को ठीक से समझ मे नही आ रहा है अथवा मेरी समझाने की दिशा ही सही नही है जो मुझे अपने लक्ष्य से भटका रही है । शायद यही वजय है कि मै लक्ष्य तक नही पहुंच पा रहा हूं ।लाइक और काँमेन्टस् के अभाव मे जहां से चला था वही पर खड़ा हूं इसकी भी ढेर सारी वजय है । पहली वजय यह है कि मेरे परिवार वाले । दूसरी वजय है मेरा सत्यवादी होना । तीसरी वजय है मेरे मिलने वाले-दोस्त यार । चौथी वजय है मेरे साथ जुड़े फैस-बुक इंस्टाग्राम,टयूडर,व्हाट्सएप मे जुड़े लोगो का सपोर्ट नही मिलना के साथ साथ यह भी हो सकता है कि इनके पास पढ़ने का समय ही ना हो अर्थात अच्छी बातो के लिऐ समय ना हो और बेकार की बातो से फुरसत नही मिल रही है ।
     यहां पर मेरी कोई गलती नजर नही आ रही है अतः इसे मै चालू रख सकता हूं कभी तो नया जमाना मेरे जैसा आएगा ।
भारत का संक्षिप्त
     भारत का इतिहास कई हजार वर्ष पुराना माना जाता है 65000 साल पहले पहले आधुनिक मनुष्य ज्ञान होमो सेपियंस अफ्रीका से भारतीय उपमहाद्वीप में पहुंचे थे जहां वे पहले विकसित हुए थे सबसे पुराना आधुनिक मानव आज से लगभग 30000 वर्ष पहले दक्षिण एशिया में रहता था 6500 ईसा पूर्व के बाद हाथ और जानवरों के वर्चस्व के लिए सबूत स्थाई संरचनाओं का निर्माण और भंडारा और अब बलिदान के रूप में दिखाई दिया धीरे धीरे सिंधु घाटी सभ्यता में विकसित हुए 1900 ईशा पूर्व के दौरान पनपी । 19वीं शताब्दी में प्राचीन भारत के इतिहास में पैथिक सभ्यता में सबसे प्रारंभिक सभ्यता है जिसका संबंध आर्य आर्य के आगमन से है
  औरंगजेब ने जब कश्मीर में तथा अन्य स्थानों पर हिंदुओं को बलात मुल्क मुसलमान बनाया उसी समय केंद्रीय और दक्षिण भारत में केवल जी के नेतृत्व में मराठे शक्तिशाली हो रहे थे औरंगजेब ने दक्षिण की ओर ध्यान लगाया तो उत्तर में सिखों का उदय हो गया औरंगजेब के मरते ही 1707 मुगल समराज बिखर गया अंग्रेजों ने तथा प्राणियों को भगाकर भारत पर व्यापार का अधिकार सुनिश्चित किया और 18 सो 57 के बाद एक विद्रोह को कुचलने के बाद सत्ता पर काबिज हो गए भारत को आजादी 1947 में महात्मा गांधी के अहिंसा आधारित आंदोलन का योगदान महत्वपूर्ण था ।   
"श्रीरामधुन ' कल-आज-कल मे कल- बीता हुआ कल -27 जून आज-वर्तमान - 28 जून कल - भविष्य -29 जून  27 जून की घटना इतिहास मे
1* 1950 संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव अपनाया गया
2* 1957 ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च का काउंसलिंग ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है
3* 2002 में B.Ed देश परमाणु हथियार नष्ट करने की की योजना पर सहमत
4* 2003 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने समलैंगिकता पर प्रतिबंध किया
5* 2004 में अमेरिका और यूरोपीय रंग में जीपीएस गैलीलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए
6* 2005 में भारत की वीट रहित स्थाई सदस्यता का समर्थन किया गया
7* 2006 में 1 मिनट बाद नाम के राष्ट्रपति चुने गए
8* 2007 में जयंत गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्यागपत्र सौंपा
9* 1838 में राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ
10* 1922 में तमिल भाषा के साहित्यकार मिलन का जन्म हुआ
11* भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध सिखों के महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ था भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन भी हुआ था 28 जून का ऐतिहासिक घटना
12* 2007 में अपना के पूर्व प्रधानमंत्री की थी मियां जावा का निधन हुआ
11* 1921 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जन्म हुआ
10* 1883 में हिंदी के समाचार पत्र दैनिक आज के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रांतिकारी शिव प्रसाद गुप्ता का जन्म हुआ
09* 18 सो 70 में सजीव अंगों को सुरक्षित रखने की खोज करने वाले जीव वैज्ञानिक एलेक्स कॉल का जन्म हुआ
08* 1941 में जर्मनी की सेना ने पोलैंड के गैलेक्सों पर कब्जा जमाया
07* 1941 में जर्मनी और रोमानिया के सैनिक ने रूसी साम्राज्य के विस्तार एरिया प्रांत की राजधानी कि सीने में 11000 गेहूं के हत्या कर दी थ
06* 1932 में इंग्लैंड ने लाड में 3 दिन के टेस्ट मैच में भारत को 158 रन हराकर एक टेस्ट की सीरीज जीती थी
05* 1922 में आयरिश नागरिक युद्ध शुरू हुआ था
04* 1919 में वर्साय शांति संधि पर हस्ताक्षर के साथ प्रथम विश्व युद्ध खत्म हो गया
03* 1838 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के बेस्ट मिस्टर है बेसिक में हुई की गई थी
02* 1820 में टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया
01* 1748 में M.Ed m.a. दो लोगों को को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने के विरोध में भड़के दंगों में 200 से अधिक लोग मारे गए
    *29 जून की ऐतिहासिक घटनाएं *
01* 1915 में बैडमिंटन इतिहास में 1915 में उतरी दास को चेरियन नदी में सबसे खराब बाढ़ आई थी
02* 1922 में युवा सवालिया कभी मास्को भोपा का जन्म हुआ
03* 1945 में कार पोयम रूट एरिय सोवियत संघ द्वारा कब्जा कर लिया गया था
04* 1950 में कोरियाई युद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी S2 मैंने कोरिया के समुद्री में नाकाबंदी को अधिकृत किया था
05* 1974 में इसाबेल पैरोल ने अर्जेटाइन इया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी
06* 1976 में देश सेल्स यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र हो गया था
07* 1976 में पूर्वी बदले में यूरोप के कम्युनिस्ट और श्रमिक दलों का सम्मेलन आयोजित किया गया था
08* 1987 में विंसेंट वन गो की पेंटिंग रिपोर्ट क्रिकेट मैच लंदन इंग्लैंड में नीलामी में 20.4 मिलियन के लिए खरीदी गई थी
09* 1995 में शाम पोंग डिपार्टमेंट स्टोर दक्षिण कोरिया के की ओर के सचिव जिले में गिर गया था जिससे 501 लोगों की मृत्यु हुई थी और 934 घायल हुए थे
10* 2002 में दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया के बीच नौसेना के संघर्ष से छह दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हो गई और उत्तरी कोरियाई डूब गया
11* 2007 में एप्पल इंक ने अपना पहला मोबाइल फोन आईफोन जारी किया था
12* 2014 में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और 11th ने सीरिया और उत्तरी इराक में अपनी खलीफा घोषित कर दी थी
13* 2014 में आई एस आई एस नाम में से एक नई खिलाफत की स्थापना के साथ अबू बकर अल बगदादी ने स्वयं को खलीफा नामित किया था
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
श्रीरामधुन दरबार भोपाल म०प्र०

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !