आज का इतिहास-01मई 2023 श्रीरामधुन ।

कल-आज-कल के इतिहास मे
                   आज
           आज का इतिहास
आज के दिन आज की तारीख 01 म ई के दिन मे इतिहास मे
कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन
महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन
सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु
अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा
भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है
* 01 म ई  के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना-
लिखित है :-
1* 1 मई 2023 स्वर्गीय रमेश भाई को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके 62 पर जन्मदिवस समारोह मजदूर दिवस के अवसर पर सर्वोदय आश्रम दरियाव में आयोजित समारोह में भारत कोस पर रमेश भाई से संबंधित सामग्री को वैश्विक पाठक वर्ग को 2013 में समर्पित किया गया था
2* 1 मई 2011 में बारक ओबामा ने घोषणा की कि 11 सितंबर के धमाकों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन मारा गया
3* 1 मई 2010 में सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में भीड़भाड़ वाले बकरा बाजार के नजदीक स्थित अब डाला कि दिया मस्जिद में दोपहर बाद विद्रोही संगठन इस्लामिक अल शबाब के सदस्यों के नमाज अदा करने के वक्त हुए दो बम हमले में करीब 30 लोग मारे गए थे और 70 जख्मी हुए थे
4* 1 मई 2009 में स्वीडन में सामान सेक्स मैरिज की कानून तौर पर वैध घोषित किया गया
5* पाकिस्तान के तालिबान समर्थक आतंकी गुट का 2008 में पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के डेरा अदम खेल शहर पर नियंत्रण किया बेलारूस ने 10 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया
6* 1 मई 2008 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इलाहाबाद में उच्च न्यायालय में 7 नए जजों की नियुक्ति की थी
7* 1 मई 2005 में सद्दाम हुसैन ने सशर्त रिहाई की अमेरिकी पेशकश ठुकराई
8* 1 मई 2004 में यूरोपीय संघ 10 नए राष्ट्र शामिल हुए
9* नेपाल में मृत्युदंड की सजा 1999 में समाप्त हुई
10* संयुक्त राष्ट्र ने स्वयं को सरकारी तौर पर 1996 में निर्धन घोषित किया
11* 1 मई 1993 में श्रीलंका के राष्ट्रपति रण शिंदे प्रेमदास कि बम विस्फोट में मृत्यु हुई थी
12* 1 मई 1972 में देश की कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल मे "महान पुरुषो/संतो की जयंती व पुण्यतिथि
मनाने बाबत आयोजन"के अंतर्गत
विगत  20 वर्षो सेकिया जा रहा है
"म०प्र० मे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मशाल अभियान " के अंतर्गत सम्पन्न किया जा रहा है :-
1* नशामुक्ति अभियान
2* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
3*भ्रूणहत्या  अभियान
4मेरा भारत महान भारत अभियान


* 01 म ई के दिन जो व्यक्ति पैदा हुऐ है ,थे और उनकी जयंति की जानकारी
1* 1 मई 1988 में भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्म हुआ
2* भारत के समकालीन कवि एवं लेखक जगदीश व्योम का जन्म 1960 में हुआ
3* इजराइली टेनिस खिलाड़ी शहर पीर का जन्म 1987 में हुआ
4* 1 मई 1932 में भारतीय राजनीतिज्ञ एसएम कृष्णा का जन्म हुआ
5* 1 मई 1913 में बलराज साहनी का जन्म हुआ को निधन हुए लोगो की पुण्यतिथि टूस्ट प्रागंण मे -
1* 1 मई 2008 में गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुई प्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला देशपांडे का निधन हुआ
2* 1 मई 2004 भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध नेता तथा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम प्रकाश गुप्ता का निधन हुआ
3* 1 मई 1888 में स्वतंत्रा सेनानी प्रफुलचंद्र जाति का निधन हुआ

01 म ई  को खास- विशेष -
1* महाराष्ट्र स्थापना दिवस
2* गुजरात स्थापना दिवस
3* मई दिवस विश्व श्रमिक दिवस
             न्यूनतम मजदूरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा 13500 मात्र 3 साल के समय के लिए तय कर दी गई उसी के साथ सारी दवाइय और जान से भी मुक्त कर दी गई है पेंशन ₹2500 आजादी के 70 साल के बाद भी मजदूरों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है उसकी जिम्मेदारी उसकी जिम्मेदार यह सरकार यही हैं जिसकी नियत खराब है 1 मई का दिन मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन हम मजदूरों का सम्मान करके गर्व महसूस करते हैं इस दिन मजदूरों ने 8 घंटे का काम 8 घंटे मनोरंजन का और 8 घंटे आराम की लड़ाई लड़ कर चुक थी मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 18 सो 77 में आंदोलन शुरू किया इस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा 1 मई 1888 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की इसमें 11000 फैक्ट्रिया
के काम कम से कम 380000 मजदूर शामिल हुए और वहीं से 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई ।भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई वर्षों से आरिफ अकील फैंस क्लब द्वारा 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है जिसमें शामे- यादगार के रूप में मनाया जाता है और उसमें श्रमिक लोगों को लोगों के साथ साथ अन्य धार्मिक गुरुओं का सम्मान किया जाता रहा है और यही प्रोग्राम अभी कल परसो 1 मई को कव्वाली के रूप में तब्दील होता हुआ मनाया जाएगा ।
 गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक- कथाकार -
श्रीरामधुन "टीलेश्वर माहराज" टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर-
ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री"
"विवाह विशेषज्ञ" श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !