3-13 तीन- तेरह ! श्रीरामधुन !

तीन-तरह अथवा 3-13  शब्द का अर्थ आजकल के इंलिश मीडियम वाले बच्चै शायद ही बता पाऐगें किन्तु हिन्दी मीडियम वाले बता तो देगें किन्तु इसका अर्थ ,परिभाषा तथा व्यख्या शायद ही बता पाये इसी वजय से इस पर उन्हें बतलाना
आवश्यक  है । ये शब्द गिनती मे आते है अतः हर पढ़े लिखे को गिनती आनी ही चाहिए  यह सोचकर यह लिखने का प्रयास किया जा रहा है  बतला रहे काउसंलर श्रीरामधुन जो लेखक के साथ साथ आलोचक भी है  जो गुरुजीसत्यवादी कहलाते है । 
     3-13 एक मुहावरा भी है तो वही अंकशास्त्र मे भी इसका गूढ़ अर्थ है । जैसे मुहावरे मे उपयोग किया गया है उसी से मिलता-जुलता असर अनेको खतरनाक मामलो मे भी इसका प्रयोग होता है 
सबसे पहले कसका संबंध हम ज्योतिष से बतलाऐगें फिर बाद मे मुहावरे मे उपयोग करके उसके बारे मे बतलाऐगे  !
3-13 - की गणना  अलग अलग इस प्रकार हे -
योगिक व मूलांक 3 .13

योगिक अंंक 13 और मूलांक 4 - अंग 13 को दुर्भाग्य का अंक माना जाता है परंतु ज्योतिष को आकाशी लिखता का अंक मानते हैं इस अंक में राहु और हर्बल की चक्की पाई जाती है अंक में कुछ मात्रा में सूर्य और बृहस्पति भी होते हैं यह अंक ज्योतिष का सबसे रहित में अंग है यह अंकित में प्रतियां रखता है इसके पास ईश्वर की कृपा देखी जाती है यह लोग जादू तंत्र ज्योतिष और अभ्यास सफल होते हैं बदायूं के बाद ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं अंक दो शक्तिशाली ग्रहों के योग से बना है सूर्य बा गुरु बृहस्पति पूरी का अंत है एक वाह गुरु का अंक है कि इसी के योग 13 का अंक निर्माण हुआ है जो अपने अंदर बहुत ही शक्तियों क्षमताओं को रखता है पाश्चात्य मान्यताओं के विपरीत हिंदू धर्म 13 के अंक को शुभ माना गया है तिथियों में भी हिंदू पंचांग की तेरी भी किसी को प्रपोज कहा गया है और इसे भगवान शिव को अर्पित किया गया है कृपया उसको समस्त कार्यों के लिए शुभ मानकर मुहूर्त भी निकाले जाते हैं 13 शुभ होता है एक दिन आप किसी भी शुभ कार्य को शुरू कर सकते हैं नया काम स्टार्ट कर सकते हैं आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है

3-13  होना  - एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है - "किसी भीड़ को तितर-बितर करना होता है  " 
3- 13 करना की उपयोगिता - असामान्य कम प्रयोग में होने वाला मुहावरा जिसका मतलब होता है गायब हो जाना या बिखर जाना कहीं कहीं पर भी जो लोग व्यर्थ की बहुत बातें करते हैं काम धाम नहीं करते तब उनके लिए बोला जाता है कि वह तो पूरे दिन 313 ही करता रहा
छोटी सी बात पर कल लड़ाई क्या हो गई की रमेश आज घर से 313 हो गया
।।3-13 ।। चेपटर :-
विभूति पाद - योग साधना में के श्रद्धा पूर्वक किए गए अनुष्ठान से प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की सिद्धियों अर्थात विभूतियों का वर्णन किस विभाग में मुख्य रूप से किया गया है जिसका नाम विभूति पाद है यह धारणा ध्यान समाधि के लक्षण तथा उनका पारिभाषिक नाम उनकी स्थियों का फल तथा विभिन्न स्तरों में विनियोग मोक्ष प्राप्ति में सभी सिद्धियों या विभूतियों बाधक है इस बात क
संयम के अनुष्ठान से विविध ईश्वर की प्राप्ति विवेक से उत्पन्न ज्ञान का प्रदुर्भाव एवं उसका परिणाम आदि विषयों पर इस बात पर प्रकाश डाला गया है।
13 का अंक -
अटल बिहारी वाजपेई पर भी रहा 3 - 13 नंबर का असर - अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से 2013 का गहरा संबंध रहा है अगर आपको याद हो उनके प्रधानमंत्री व काल में उनकी सरकार पहली बार महज 13 दिन तक ही स्थिर रह सके इसके बाद फिर जब वाजपेई ने सामने दोबारा शपथ ग्रहण का मौका आया तो उन्होंने 13 तारीख को चुना इसके बाद उनकी यह सरकार भी 13 महीने तक खिचड़ी पुनः वाजपेई ने तेरी भी लोक सभा के प्रधानमंत्री के रूप में 13 दलों के सहयोग से 13 तारीख को ही शपथ ली लेकिन फिर 13 को ही हार का सामना करना पड़ा कई लोग इसे महज संयोग नहीं मानते इटली के कई ओपेरा हाउस में तेरा नंबर के इस्तेमाल से बचा जाता है
    अनुच्छेद 13 असंगत
 13 (1) इस संविधान की शुरुआत से ठीक पहले भारत के राज्य क्षेत्र में प्रवेश सभी प्रविष्टियां उस मात्रा तक पुण्य होंगी जिस तक पर इस भाग के उपशीर्षक से भिन्न है
लेखा-जखा
13 का स्पष्टीकरण हम सामान्य समय लेखा 13 को अन्य मौलिक अधिकारों का महत्व नहीं देते हैं लेकिन यह देख लेखा-जोखा बहुत महत्वपूर्ण है लेखा-जोखा तेरा कामुक संविधान की सर्वोपरि का विशेष रूप से मौलिक अधिकारों के बारे में सुरक्षित रखता है ।
   इस प्रकार से 13-1 या 3-13 की व्याख्या अलग अलग रुप से अपनी कहानी रचता हुआ ना जाने क्या कहता आगे बढ़ता है जिसको समझ पाना बहुत मुश्किल है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
संपादक-संस्थापक - काउंसलर

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !