आज 31 म ई का इतिहास- अहिल्याबाई जंयती- श्रीरामधुन

कल-आज-कल के इतिहास मे
                   आज
           आज का इतिहास
आज के दिन आज की तारीख
31 म ई के दिन मे इतिहास मे
कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन
महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन
सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु
अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा
भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है
* 31 म ई आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना-
लिखित है :-
1* 31 मई 2010 भारत में मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में गरीब बच्चों के लिए 25 सीसी सीट आरक्षित करने का कानून बनाया गया
2* 31 मई 2008 और 41 दस्तावेज के अभाव में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अंसार बर्नी नई दिल्ली हवाई अड्डे से पाकिस्तान वापस हुए
3* 31 मई 2007 सैप ब्लैटर में तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बने
4* 31 मई 2001 पूर्व सोवियत देशों का राष्ट्रपति कर सम्मेलन में मिस्क बेलारूस में संपन्न हुआ
5* 31 मई 1999 कृष्ण प्रसाद भट्टराई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
6* 31 मई 1996 बेंजामिन नेतनयाहू इजरायल के प्रधानमंत्री चुने गए
7* 31 मई 1959 बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई
8* 31 मई 1957 अमेरिकी चर्चित नाटककार आर्थस मिलर को अब मानना मानना का दोषी माना गया
9* 31 मई 1921 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया
10* 31 मई 18 सो 67 मुंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई
11* 31 मई 1774 में भारत में पहला डाक सेवा कार्य खोला गया
12* 31 मई 1759 अमेरिका के उत्तर-पूर्वी प्रांत पेंसिलवेनिया में सभी थिएटर के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया था
टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल मे "महान पुरुषो/संतो की जयंती व पुण्यतिथि
मनाने बाबत आयोजन"के अंतर्गत
विगत  20 वर्षो सेकिया जा रहा है
"म०प्र० मे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मशाल अभियान " के अंतर्गत सम्पन्न किया जा रहा है :-
1* नशामुक्ति अभियान
2* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
3*भ्रूणहत्या  अभियान
4मेरा भारत महान भारत अभियान

* 31 म ई आज के दिन जो व्यक्ति पैदा हुऐ है ,थे और उनकी जयंति की जानकारी

1* 31 मई 1942 आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का जन्म हुआ
2* 31 मई 1925 हिंदी फिल्मों में निर्देशक निर्माण करता और पटकथा कारों में से एक राज घोसला का जन्म हुआ
3* 31 मई 1843 मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटक का आना साहब किर्लोस्कर का जन्म हुआ
4* 31 मई 1725 भारत की वीरांगनाओं में से एक अहिल्याबाई होलर का जन्म हुआ
5* 31 मई 1577 में मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां का जन्म हुआ
31 म ई को निधन हुए लोगो की पुण्यतिथि टूस्ट प्रागंण मे -
1* 31 मई 2009 अंग्रेजी और मलयालम की प्रसिद्ध लेखिका कमला दास का निधन हुआ
2* 31 मई 2003 प्रसिद्ध संगीतकार अनिल विश्वास का निधन हुआ
3* 31 मई 1988 भारत के प्रसिद्ध राजनेता स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र का निधन हुआ
4* 31 मई 1988 समाज सुधारक और लेखक संतराम बीए का निधन हुआ
5* 31 मई 1931 भारत के विशेष निबंध कारों में से एक कुंती का निधन हुआ
31 म ई को खास- विशेष -
1* विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
विश्व धूम्रपान दिवस अथवा विश्व तंबाकू निषेध दिवस अथवा अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है तंबाकू से होने वाले नुकसान को देखते हुए ताल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसके द्वारा 7 अप्रैल 1988 से दिवस को मनाने का फैसला किया गया इसके बाद हड़ताल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला किया गया विश्वास के सदस्य देशों में 31 मई का दिन निर्धारित कर के धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियां और खतरों से अवगत कराने कराके इसके उत्पाद एवं को कम करने की दिशा में आधारभूत कार्यवाही करने का प्रयास किया है इस दिशा में प्रतिवर्ष प्रतीकात्मक रूप से एक नारा निर्धारित किया जाता है हर साल वर्ल्ड नो टोबैको डे का एक अलग टीम के साथ मनाया जाता है 31 मई को नारा दिया गया है तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबंध रखें मां आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम को विगत 20 वर्षों से मनाया जाता है जस्ट में धूम्रपान वर्जित है यहां पर कोई भी सिगरेट बीड़ी तंबाकू खाता हुआ नहीं पाया जाता है यह एक मात्र ऐसा ट्रस्ट है जो मध्यप्रदेश भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र में स्थित है इस कार्यक्रम में अनेकों लोग हिस्सा लेते हैं और कार्यक्रम में तंबाकू निषेध सिगरेट बीड़ी सिगरेट सिगरेट शराब के बारे में कॉलिंग की जाती है ट्रस्ट के संस्थापक श्री राम धुन द्वारा की जाती है इस कार्यक्रम के आयोजन से बहुत से लोगों को लाभ मिला है
2* रानी अहिल्या जयंती
अहिल्या सनातन धर्म की कथाओं में वर्णित एक स्थित स्त्री पात्र है जो गौतम ऋषि की पत्नी थी ब्राह्मणों और पुराणो पुराणों में इनकी कथा छिटपुट रूप से कई जगह प्राप्त होती है और रामायण और बाकी राम कथाओं में विस्तार से इनकी कथा वर्णित कथाओं के अनुसार यह गौतम ऋषि की पत्नी
और ब्रह्मा जी की पुत्री थी ब्रह्मा ने ब्रह्मा जी ने एक शर्त रखी थी जो सबसे पहले तुझको
 भ्रमण कर आएगा वही अहिल्या का भरण करेगा इंद्र अपनी सभी चमत्कारी शक्ति द्वारा सबसे पहले प्रयोग का भ्रमण कर आए लेँकिन तभी नारद ने ब्रह्मा को बताया कि ऋषि गौतम ने इंद्र से पहले किया है नारद जी ने ब्रह्मा जी को बताया कि अपनी दैनिक जागरण में ऋषि गौतम ने कहा हे माता का परिक्रमा करते समय बच्चे को जन्म दिया वेद अनुसार इस अमावस्या में गाय की परिक्रमा करना लोग परिक्रमा समान होता है इस तरह माता अहिल्या की शादी अत्रि ऋषि के पुत्र ऋषि गौतम से हुआ था
रानी बाई अहिल्यादेवी होलकर मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास प्रसिद्ध सूबेदार मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी कि उन्होंने माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया था 1754 में खंडेराव की युद्ध में वीरगति प्राप्त होने पर ससुर मल्हार राव होलकर के कहने पर अहिल्याबाई देवी सती नहीं हुई जबकि अन्य तीन रानियां सती हो गई इसके बाद ससुर मल्हारराव ने बहु अहिल्यादेवी को खोलकर अमराज की कमान सौंप दी थी 1745 में देवी ने पुत्र को जन्म दिया नाम रखा माले राव
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक- कथाकार -
आज का विज्ञापन
श्रीरामधुन "टीलेश्वर माहराज" टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर-
ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री"
"विवाह विशेषज्ञ" श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !