28 जून का इतिहास- "आज विश्व जागरुकता दिवस" श्रीरामधुन
28 जून का इतिहास मे।
मे
आज का इतिहास
आज
विश्व बीमा जागरुकता दिवस
*राष्ट्रीय बीमा जागरूक दिवस*
प्रतिवर्ष 28 जून को राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस मनाया जाता है राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस जीवन बीमा का सम्मान करने के उपलक्ष में मनाया जाता है राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस खासतौर पर बीमा योजना या पाली पाली में निवेश से होने वाले लाभों का प्रचार प्रसार करने के लिए पूरे भारत में मनाया जाता है बीमा योजना यह पॉलिसी में निवेश से होने वाले लाभों का महत्व को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 28 जून को पूरे भारत में राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस मनाए जाने की घोषणा की गई है
वर्ष 1999 में भारत सरकार द्वारा बीमा योजना पॉलिसी में निवेश से होने वाले लाभों के महत्व को मध्य नजर रखते हुए इस दिवस पर विचार किया गया था भारत सरकार द्वारा इनके बाद दिनांक 28 जून 1999 को राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा
प्रस्तुतिकरण -
आज के दिन ऐतिहासिक घटनाएं
1* 28 जून 2012 को हुए दस्तावेज एवं में 14 लोग मारे गए और लगभग 50 से अधिक लोग घायल हुए
2* 28 जून 2008 में लंदन के एक समारोह में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कोई या जान के लिए 14 अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया
3* 28 जून 2007 के नाम से जाने वाले एप्पल का फर्स्ट ट्रेक बाजार में आया
आज के दिन जन्मे लोग
1* हिंदी समाचार पत्र के दैनिक आज के संस्थापक शिव प्रसाद गुप्त का जन्म है 28 जून 1883
2* 28 जून 1921 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जन्म
3* 28 जून 1976 भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी जसपाल राणा का जन्म
5* 28 जून 2006 आव्या कुंवर जिसके पिता अर्पित कुंवर ,दादा श्री रामधुन का जन्म दिवस है । जन्मदिन की मुबारकबाद ।
* आज के दिन जिनकी पुण्यतिथि है उनके नाम -
1* 28 जून 1972 प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक महालय पीसी महालनोविस का निधन हुआ
3* 28 जून 2012 भारत के प्रसिद्ध साहित्य एवं उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन
श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment