29 जुलाई का इतिहास मे "विश्व बाघ दिवस" - श्रीरामधुन !
कल-आज-कल के इतिहास मे
आज
आज के दिन आज की तारीख
25 अप्रेल के दिन मे इतिहास मे
कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा आज के दिन कौन कौन
महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन
सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु
अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा
भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है
* 25 अप्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना-
लिखित है :-
1* 29 जुलाई 2008 इजरायल के प्रधानमंत्री ओल्ड मर्द ने सीरिया के साथ चौथे दौर की शांति वार्ता के लिए अपने दो प्रतिनिधि तुर्की भेजे थे
2* 29 जुलाई 2007 वैज्ञानिकों ने एथेंस में प्रीहिस्ट्री का पीरियड के हाथी के दांत की खोज की थी
3* 29 जुलाई 2006 श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार सांगाकारा ने 624 रनों की भागीदारी का टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था
4* 29 जुलाई 2004 मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बिम्सटेक इसी सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक गए थे
5* 29 जुलाई 2000 सहित राष्ट्र अमेरिका द्वारा पेमेंट सेट नो नामक संचार उपग्रह यूक्रेन के रॉकेट की सहायता से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया
6* 29 जुलाई 1996 चीन ने लो फ्लोर में अपना 45 वा भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था
7* 29 जुलाई 1911 मोहन बागान ने आई फाइंड पहली बार जीता
8* 29 जुलाई 1806 तक भारत में विज्ञान संगठन की स्थापना की गई
9* 29 जुलाई 18 सो 58 यूनाइटेड स्टेट्स और जापान ने हेयर संधि पर हस्ताक्षर किए
10* 29 जुलाई 1748 ईस्ट इंडिया कंपनी की सहायता के लिए ब्रिटिश सेना की पहली सैन्य टुकड़ी भारत में पहुंची थी
12* 29 जुलाई 1567 जैन फोर्थ को स्कॉटलैंड का राजा बनाया गया था
टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल मे "महान पुरुषो/संतो की जयंती व पुण्यतिथि
मनाने बाबत आयोजन"के अंतर्गत
विगत 20 वर्षो सेकिया जा रहा है
"म०प्र० मे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मशाल अभियान " के अंतर्गत सम्पन्न किया जा रहा है :-
1* नशामुक्ति अभियान
2* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
3*भ्रूणहत्या अभियान
4मेरा भारत महान भारत अभियान
जनहित मे निशुल्क सेवाऐ :-
* लाइब्रेरी सेवा
* एंबुलेंस सेवा
* डे केयर सेंटर
* मनोरंजन सेवा
* टेलीफोन मोबाइल इंटरनेट सेवा
* स्वास्थ्य सेवाएं
* 29 जुलाई आज के दिन जो व्यक्ति पैदा हुऐ है ,थे और उनकी जयंति की जानकारी
1* 29 जुलाई उन्नीस सौ 408 टाटा आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली पौधे की हस्तियों में से जेआरडी टाटा का नाम सर्वोपरि है
2* 29 जुलाई उन्नीस सौ पांच डैम हैमर क्लोज ओल्ड संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव है
3* 29 जुलाई 1931 एन सी नारायण रेड्डी ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु भाषा के प्रख्यात कवि का जन्मदिन
29 जुलाई को निधन हुए लोगो की पुण्यतिथि टूस्ट प्रागंण मे -
1* 29 जुलाई 2017 इसने मई चौधरी प्रसिद्ध हिंदी हिंदी कवित्री का निधन
2* 29 जुलाई 2009 महारानी गायत्री देवी जयपुर की महारानी का निधन
3* 29 जुलाई 2003 जॉनी वाकर भारत के एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता का निधन
4* 29 जुलाई 1996 अरुणा आसफ अली भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक का निधन हुआ था
5* 29 जुलाई 18 सो 91 ईश्वर चंद्र विद्यासागर प्रसिद्ध समाज सुधारक का निधन हुआ था
*29 जुलाई को खास- विशेष -
29 जुलाई को हर साल विश्व के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस बाघों के संरक्षण और उनकी विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने के उद्देश्य मनाते हैं इस मौके पर लोगों को भाग के प्रजातियों के खत्म होते अस्तित्व की के प्रति जागरूक करते हैं दरअसल वर्ल्ड वाइट लाइफ फंड की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 150 सालों में बाघों की संख्या में लगभग 95% तक की गिरावट दर्ज की गई है बाघ दिवस मनाने का फैसला करते हुए देशों ने बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था कई देश इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं हालांकि भारत ने साल 2018 में ही बाहों की प्रजातियों को दुगना करने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है साल 2018 में भारत में बाघों की संख्या 2900 से ज्यादा थी बाघ दिवस मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी रूस के पीटर्स वर्ग में एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने का फैसला लिया गया इस अंतरराष्ट्रीय 13 देशों ने हिस्सा लिया बाबू की विलुप्त होती प्रजातियों पर चिंता जताते हुए बाघों की संख्या 2022 में तक दुगनी करने का लक्ष्य बना दया गया था
पिछले साल बाघ दिवस की थीम अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की थीम इंडिया लॉन्चर प्रोजेक्ट टाइगर टू टाइगर पापुलेशन शनिवार को की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में प्रोजेक्ट टाइगर लांच किया है
2* नेशनल लिपस्टिक डे
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक- कथाकार -
"टीलेश्वर माहराज" टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर-
ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री"
"विवाह विशेषज्ञ" श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment