30 अगस्त का इतिहास ! "श्रीरामधुन" आज रक्षाबंधन दिवस है।
कल-आज-कल के इतिहास मे
आज के दिन आज की तारीख
30 अगस्त के दिन मे इतिहास मे
कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा आज के दिन कौन कौन
महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन
सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु
अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा
भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है
*30 अगस्तआज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना-
लिखित है :-
1* 30 अगस्त 2011 हिंदी विकिपीडिया 100000 का आंकड़ा पार करने वाला प्रथम भारतीय भाषा विकिपीडिया संस्करण बना
2* 30 अगस्त 2009 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने चंद्रयान प्रथम औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया
3* 30 अगस्त 2007 नेपाल की कोइराला सरकार ने चार माह पार्टी विद्रोहियों को फ्रांस डेनमार्क ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया का राजदूत नियुक्त किया
4* आज ही के दिन बंगाल सरकार में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के सम्मान में डाक टिकट जारी किया
5* 30 अगस्त 2002 ऑस्ट्रेलिया ने विश्व नौकायन में स्वर्ण पदक जीता था ।
6* 30 अगस्त 2002 ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे
7* 30 अगस्त 1947 भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था
8* 30 अगस्त 1945 जर्मनी में मित्र राष्ट्रों के सैया नियंत्रण वाली नियंत्रण परिषद की स्थापना हुई
9* 30 अगस्त 1928 द इंडिपेंडेंस ऑफ़ इंडिया लीग की भारत में स्थापना हुई
10* 30 अगस्त 1836 मेलबर्न शहर की स्थापना की गई
11* 30 अगस्त 1780 जनरल बेनेडिक्ट अर्नाल्ड ने बेस्ट प्वाइंट फोर्ट में ब्रिटिश सेवा के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया था
12* 30 अगस्त 1659 धारा सिखों को औरंगजेब द्वारा फांसी दी गई ।
टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल मे "महान पुरुषो/संतो की जयंती व पुण्यतिथि
मनाने बाबत आयोजन"के अंतर्गत
विगत 20 वर्षो सेकिया जा रहा है
"म०प्र० मे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मशाल अभियान " के अंतर्गत सम्पन्न किया जा रहा है :-
1* नशामुक्ति अभियान
2* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
3*भ्रूणहत्या अभियान
4मेरा भारत महान भारत अभियान
जनहित मे निशुल्क सेवाऐ :-
* लाइब्रेरी सेवा
* एंबुलेंस सेवा
* डे केयर सेंटर
* मनोरंजन सेवा
* टेलीफोन मोबाइल इंटरनेट सेवा
* स्वास्थ्य सेवाएं
* 25 अगस्त आज के दिन जो व्यक्ति पैदा हुऐ है ,थे और उनकी जयंति की जानकारी
1* 30 अगस्त 1923 गीतकार शैलेंद्र का जन्म हुआ था
2* 30 अगस्त 1903 हिंदी जगत के प्रमुख साहित्यकार भगवती चरण वर्मा का जन्म हुआ
3* 30 अगस्त 1895 भारतीय राजनीतिक और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकुम सिंह का जन्म हुआ
4* 30 अगस्त 1888 भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक कन्हाई लाल दत्त का जन्म हुआ
5* 30 अगस्त 1559 अकबर का पुत्र एवं मुगल वंश का शासक जहांगीर सलीम का जन्म हुआ
* 30 अगस्त को निधन हुए लोगो की पुण्यतिथि टूस्ट प्रागंण मे -
1* 30 अगस्त 2014 प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चंद्र का निधन हुआ
2* 30 अगस्त 2008 प्रख्यात उद्योगपति कृष्ण कुमार बिरला का निधन हुआ
3* 30 अगस्त 1976 हिंदी साहित्य जेपी श्रीवास्तव का निधन हुआ
4* 30 अगस्त 1952 भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ऑफ बोन स्मिथ का निधन हुआ
5* 30 अगस्त 1659 मुगल बादशाह जानकी और मुमताज महल का सबसे बड़ा पुत्र धारा सिखों का निधन हुआ
* 30 अगस्त को खास- विशेष -
1* लघु उद्योग दिवस
30 अगस्त हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन मनाया जाएगा हालांकि रक्षाबंधन के दिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि भद्रा काल में राखी नहीं बांधना चाहिए दरअसल भद्राकाल अशोक मुहूर्त है इसलिए शुभ मुहूर्त में ही बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना चाहिए । पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 पर हो जाएगी जो कि अगले दिन प्रात 7:04 तक रहेगी इस दिन भद्रा प्रात 10:59 से रात्रि 9:02 तक रहेगी जो पृथ्वी की अशुभ बत्रा होगी अतः भद्र को डालकर रात्रि 9:02 के पश्चात मध्य रात्रि 12:28 तक आप राखी बांध सकते हैं शास्त्रों में भद्राकाल में श्रावणी पर्व मनाने में भी निषेध कहा गया है और इस दिन भद्रा का कालरात्रि 9:02 तक रहेगा इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा ।
3* लव कुश जयंती
लेखक-आलोचक- कथाकार -
आज का विज्ञापन
श्रीरामधुन "टीलेश्वर माहराज" टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर-
ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री"
"विवाह विशेषज्ञ" श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment