क्या आपको मोबाइल रखने का चलाने का अधिकार है ?
आज इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता मे मोबाइल फोन की उपयोगिता कुछ ज्यादा ही हो ग ई है । अनेको लाभ -हानि और मान- सिक टेंशन देता हुआ मोबाइल के बारे मे आप लोगो से एक ही नही अनेको सवाल है ।
* क्या आप मोबाइल का सही इस्तेमाल कर रहे है ?
* क्या आप मोबाइल आने के बाद उठाते है अथवा जबाव नही देते है ?
ऐसा क्यू करते है ? यही दशा आपके साथ होती है तो आप विचलित हो जाते है ? मोबाइल आने के थोड़ी देर बाद मोबाइल लगा लेना चाहिए अन्यथा सामने वाले को जो परेशानी होती है उसकी जिम्मेदारी आप होना चाहिए । प्राय: यह देखा गया है कि
मरने से पूर्व किसी को बार बार फोन करता है !फोन ना उठाने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे मे जिम्मेदारी का नियम होना अतिआवश्यक है और यह काम सरकार को करना चाहिए ।
*मोबाइल जो रखता है उसके भी नियम होते है । नियमो के अंतर्गत मोबाइल की घण्टी बजते ही मोबाइल उठाने की कोशिश करे अन्यथा आपकी श्रेणी का स्तर क्या है सामने वाले को पता चल जाता है ।
*मोबाईल पर चिटिंग करके अनेको
प्रकार से परेशान किया जाता है या फ्राड किया जाता है ? उसका भी निर्धारण किया जाना चाहिए ?
*अश्लीलता पर रोक लगाना बहुत आवश्यक है इस कारण अनेको लोग परेशान है,आत्महत्या कर रहे है ? ऐसा क्यो हो रहा है बतलाऐ सरकार ?
* मोबाइल चोरी होने की घटना रोजाना घट रही है आखिरकार ये मोबाइल कहां जाते है ? इस गोरखधन्धे मे कोई ना तो गाँडफादर जरुर होगा वह सरकारी अफसर या बड़ा नेता भी हो सकता है ! इस पर जाँच की जा सकती है ।
* मोबाइल काँलर टोन हमेशा अच्छी होना चाहिए चूंकी वह सामने वाले की अथवा स्वयं की मानसिकता पर सीधा प्रहार करती है ।
* किसी का भी फोन हो फोन उठाऔ डरने की कोई आवश्यकता नही है । सामने वाला मोबाइल पर बात ही तो करंंगा । ऐसे समय मे झूठ नही बोलना चाहिए ।इसी बात को लेकर मैने लेख लिखा है ।
* मोबाइल न० से डी पी से रिंग टोन से मोबाइल वाला कैसा पता चल जाता है ।
मोबाइल से लाभ -
* मोबाइल फोन से हम कहीं भी कभी भी कोई भी कांटेक्ट कर सकते हैं
* मोबाइल फोन से हम पैसों का सही भी कभी भी ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं
* मोबाइल से हम कहीं भी कभी भी ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं
मोबाइल से हानि -
* मोबाइल के ज्यादा उपयोग से आंखों की रोशनी कम होने लगती है
* ऐसे गलत हाथों में जाने से किसी को भी हानि हो सकती है
मोबाइल के दुष्परिणाम -
16.008 प्रतिशत लोगों ने सिद्धार्थ और 24.48 प्रतिशत में थकान की शिकायत की है 34.27 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने एकाग्रता में कमी 40.56 परसेंट ने स्मृति में गड़बड़ी 8% में नींद ना आने 23.007 परसेंट है सुनने में समस्या और 16.78 परसेंट है चेहरे की त्वचा शोध की सूचना दी है
मोबाइल फोन से नुकसान-
मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकरणों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है इसके अलावा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आपको मानसिक रोग की कैंसर ब्रेन ट्यूमर डायबिटीज हृदय रोग आदि आदि अनेक को बड़ी बीमारी भी दे सकता है आजकल अधिकतर लोग मोबाइल फोन में अपनी जानकारी से करके रखते हैं जो कि गलत है ।
लेखक-आलोचक-काउंसलर
Comments
Post a Comment