गांधी-मोदी विचारक टूस्ट
माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल।
आज का सत्यवादी " आज वैलून एसेंशन डे "पर अटल योजना मे इस प्रकार की समस्याओं का ध्यान दिलाने एवं उसके निराकरण बाबत तथा(आज गांधी जयंती पर शासन से की गई मांग पर पुन: याद दिलाने बाबत निवेदन करता है ) कि उक्त टूस्ट को मान्यता एवं अनुदान व अन्य मांग की तरफ ध्यान दे। प्रकरण अनु०अधिकारी/तहसीलदार/रजिस्टर वृत बैरागढ़ भोपाल मे दो वर्षो से विचाराधीन है।
इस संबंध मे आवेदक एवं सामाजिक न्याय निशक्तजन विभाग भोपाल द्वारा अनेकों स्मरण पत्र भेजे जा चुके है।
सी एम हेल्पलाइन पर भी प्रकरण दर्ज है।इस प्रकार के प्रकरण है जिस शासन किसी कारण से ध्यान नहीं दे पाती है और समयसीमा का लाभ उठा कर मृत धोषित कर देती है, नियमो मे परिवर्तन हो जाते तब उन प्रकरणो के पेश करने की तारीख से माना जाऐ। ऐसा करने से सरकार की छवि तो बढ़ेगी ही साथ ही लोगो का विश्वास भी बढ़ेगा, चिरस्थायी सरकार बनने के भी प्रबल योग बनेगे ऐसा मानना है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का ।
इस विभाग द्वारा पहले भी प्रार्थी पंजीयन करने व करवाने मे जन- धन क्षति के साथ-साथ शारारिक, मानसिक रूप से परेशान किया जा चुका है।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
संस्थापक. सम्पादक, अध्यक्ष,
काउसंलर.लेखक.आलोचक
Bahut badhiya
ReplyDeleteजय श्री कृष्ण
ReplyDelete