01 अप्रेल का इतिहास- "श्रीरामधुन"
01 अप्रेल का इतिहास
आज का इतिहास
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
* 1 अप्रैल 2015 को हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश वाजपेई का निधन हुआ था
* 1 अप्रैल 2010 को पर्सनल कंप्यूटर के युग की शुरुआत करने वाले हेनरी एडवर्क रावण का निधन हुआ
* 1 अप्रैल 2001 नीदरलैंड में समलैंगिक विवाह को मानता कानूनी तौर से देने वाला देश प्रथम देश बना
* 1 अप्रैल 1997 मार्टिना हिंगिस टेनिस इतिहास में सबसे कम उम्र की नंबर एक खिलाड़ी बनी
* 1 अप्रैल 1992 आठवीं पंचवर्षीय योजना आज की के दिन प्रारंभ हुई थी
* 1 अप्रैल 1989 भारत में गरीबी के स्तर में कमी लाने और गरीबों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए राजीव गांधी में जवाहर रोजगार गारंटी योजना को लागू किया था
* 1 अप्रैल 1984 भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय का जन्म हुआ
* 1 अप्रैल 1989 ईरान में मुस्लिम गणराज्य घोषित हुआ
* 1 अप्रैल 1977 रेट क्लिक का निधन हुआ
* 1 अप्रैल 1977 भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ नाम की विभाजन रेखा तैयार करने वाले सर्किल रेट लिस्ट का निधन हुआ था
* 1 अप्रैल 1976 स्टॉक जॉन और उनके साथियों ने मिलकर एप्पल कंपनी की स्थापना की थी
* 1 अप्रैल 1973 भारत के कार्बेट नेशनल पार्क में चिताओं को बचाने के लिए टाइगर बचाओ अभियान चलाया गया
* 1 अप्रैल 1969 भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन महाराष्ट्र के तारापुर क्षेत्र में शुरू हुआ
* 1 अप्रैल 1941 भारतीय क्रिकेटर अजीत वाडेकर का जन्म हुआ
* 1 अप्रैल 1937 भारत के पहले उपराष्ट्रपति रहे मोहम्मद हामिद अंसारी का जन्म हुआ
* 1 अप्रैल 1936 और ओडिशा ओडिशा को बिहार से अलग करके आज ही के दिन नया राज्य बनाया गया था
* 1 अप्रैल 1922 अमेरिकी लेखक विलियम मेनचेस्टर का जन्म हुआ
* 1 अप्रैल 1911 भारतीय एथलीट फोजा सिंह का जन्म
* 1 अप्रैल 1911 काव्य धारा के प्रमुख कवि केदारनाथ अग्रवाल का जन्म
* 1 अप्रैल 1960 आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार तथा इतिहासकार गोवर्धन राम माधव राम त्रिपाठी का निधन हुआ
* 1 अप्रैल 18 सो 89 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलीराम हेडगेवार का जन्म हुआ
* 1 अप्रैल 18 सो 78 कोलकाता में बनी संग्रहालय की नई इमारत को जनता के लिए खोला गया
* 1 अप्रैल 1793 जापान में आज ही के दिन ज्वालामुखी फटने से तकरीबन 3000 लोगों की मौत हुई
* 1 अप्रैल 1621 सिखों के 90 गुरु गुरु तेग बहादुर का जन्म हुआ
01 अप्रेल- मूर्ख-दिवस
हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है देखा जाए तो यह दिन हंसने और हंसाने का दिन है इस दिन लोग अपने दोस्तों करीबियों और रिश्तेदारों को मूर्ख बनाते हैं जब सामने वाला झूठी वार्ता में हंसकर मूर्ख बन जाता है तब उसे अप्रैल फूल कहा जाता है इस दिन अपनों में कई बार मिलना बनाया होगा लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर इस दिन की शुरुआत कैसे हुई और किसने की होगी वैसे तो इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन किस से मशहूर है उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
अप्रैल फूल डे को लेकर इंग्लैंड के राजा रिजल्ट द्वितीय का एक मजेदार किस्सा प्रचलित है कहा जाता है कि रिजल्ट धोती और बोहेमिया की रानी एनी ने ऐलान करते हुए कहा कि वे 32 मार्च 1381 के दिन सगाई करने वाले हैं उनकी सगाई की खबर से लोग काफी खुश हुए और जश्न मनाने लगे 31 मार्च आने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि कैलेंडर में 32 मार्च की तो कोई तारीख है कि नहीं है यानी उन्हें मूर्ख बनाया गया है तबसे 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा ।
लेखक-आलोचक- सलाहकार
Comments
Post a Comment