आज " विश्व क्रिसमस डे "
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन संपादक, संस्थापक,अध्यक्ष, लेखक काउंसर ,आलोचक,ज्यौतिर्विद की ओर से सभी देशवासियों को,विश्व के समस्त ईसाई समुदाय के लोगो के साथ साथ सभी वर्गों के लोगो को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके द्वारा प्राप्त सहयोग के लिऐ धन्यवाद। क्रिसमस का त्योहार शांति-भाईचारे का प्रतीक है आज पूरे विश्व भर के गिरजाघरों को रंगीन रोशनी से शुक्रवार की रात को प्रभु यीशु का जनमोत्स्व धूमधाम से मनाया गया । लोगों ने एक दूसरे "मेरी क्रिसमस"कहकर बधाई दी । कोरोनाकाल के चलते लाँकडाउन का पालन करते हुए निर्धारित समय से पूर्व आयोजन सम्पन्न हुआ । सभी गिरजाघरों मे चरनी (गोशाला) और क्रिसमस ट्री बनाकर रात भर विशेष प्राथना की और प्रभु यीशु मसीह का संदेश प्रसारित किया।प्रवचन हुए मिठाई, चाकलेट, टाँपी बाटी जाने वाली परम्पराओं का पालन करते हुए किया। आज सुबह 9. बजे से 12.तक कार्यक्रम होगे । सबसे बड़ी बात यहाँ यह है कि कोरोनाकाल मे इन समुदाय के लोगो ने बड़ा योगदान दिया और आज भी दे रहे है ये ही है भारत के सच्चे नागरिक ,नमन् के साथ आपका सभी का शुभचिंतक ।मेरी क्रिसमस।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
आज तुलसी दिवस भी है जिस पर अलग से लेख प्रसारित किया जाएगा।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Happy Christmas ....
ReplyDelete