आज" विश्व फ्रूट केक डे"
आज दिनांक 27 दिसंबर को सारा विश्व " फ्रूट केक डे" मनाता है । यह पराम्परा विदेशों मे ज्यादातर प्रचलित है । आज भारत भी 21 वी सदी का भारत बन चुका है, अग्रसर है ।
देशो में प्रचलित पराम्परा कोई भी हो उसका मकसद बहुत ही अच्छा होता है । इसकी तह तक पहुंचते इंसान अपनी सारा व्यतीत कर देता है और समझ नही पाता है । और समझता तब है जब वह समझाने की स्थिति मे नहीं होता है ।
अतः अभी भी हमारे पास समझने समझाने के लिए जो भी समय है वह बहुत समय है ।इसका उपयोग करके किसी एक व्यक्ति का जीवन सुधार सकते है ।आज "फ्रूट केक डे " पर हम
पर एक दिन का भोजन नही करेंगे सिर्फ फल-फ्रूट ओर केक का सेवन करेंगे और इस कार्य मे लगे हुऐ छोटे- छोटे व्यपारियो की मदद करेंगे ।
आज का समय,दिन और वर्तमान ही आपके पास है ,थोड़ी देर बाद अथवा आने वाला समय मे क्या होने वाला है किसी को भी पता नही है। आज का समय और अभी ही आपके पास है,उस कार्य मे शुरू हो जाये । बाद के लिए कुछ भी ना छोड़े । बाद अथवा कल कभी नही आने वाला है ।और आएगा तो नये रूप मे नई बातों को लेकर आऐगा समय को पकड़ने की कोशिश करते रहे ,सफलता पर सफलता अवश्य मिलेगी। "साँच को आँच नही" करके तो देखिए ...और गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन आपके साथ है,अच्छे कार्य करने वालो के साथ है ।
लैखक,आलोचक पीपुल्स ग्रुप के साथ अप्रत्यक्ष रूप से है ।आभार ।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
☺️☺️☺️👍
ReplyDelete