आज "टिक टाँक डे" पर विशेष लेख
आज का समय "टिक टाँक डे "के नाम से जाना जाने लगा है । पूरा विश्व मै इसका चलन चल रहा हैं और इसका उपयोग किया जा रहा है ।
दिन की शुरुवात अच्छी बनाने के लिए, उस दिन के बारे मे जानना जरूरी है कि इस दिन का इतिहास क्या है, महत्व क्या है ! दिन,तारीख और समय को देखते हुए उस दिन की शुरुआत करे ऐसा मानना है "ज्यौतिर्विद" गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का ।आज का दिन इतना आसान बनाया जाये कि सभी कार्य निश्चित समयसीमा मे पूरा हो जाऐ । ऐसा करने से आपकी रात भी खराब नहीं होगी, सुख की अनुभूति होगी, नींद भी अच्छी आएगी ।
अच्छे मन से किया गया कार्य मे निश्चित रूप से सफलता मिलती ही है।
कार्य की शुरुवात छोटी हो,रफ्तार भी धीमी रहे तो वदलाव भी धीरे धीरे मन से आएगा तो बाधाएं भी आऐगी और वहीं हमारे लिऐ परीक्षा की घड़ी होगी
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment