रिजोल्यूशन प्लानिंग डे

आज का दिन  नेशनल रिजोल्यूशन प्लानिंग दिवस पर गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन का कथन है कि
रिजोल्यूशन शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर कम्प्यूटर से संबंथित होता है । आज कम्प्यूटर आमजनों के लिऐ बहुत जरुरी चीज हो गई है ।आज जो मोबाइल घरोघर मे हर व्यक्ति के पास है, वह मिनी कम्प्यूटर है जिसके उपयोग से आप किसी प्रकार के काम कर सकते है । अब तो इसे सरकारी तौर से अधिकृत  भी कर दिया गया है।
मोबाइल, कम्प्यूटर ज्ञान अति आवश्यक हो गया है तो उसका इस्तेमाल करने के लिए हमे उसका
उपयोग करना भी आना आवश्यक हो गया है । आज का दिन वही दिन है जिसे करने के लिए राष्ट्र अपना जागरूकता अभियान के अंतर्गत संदेश प्रसारित कर रहा हैं। 
   भारत के आलावा देशो-प्रदेशो मे कोरोना का विस्फोट का कहर जा रही है।अधिकांश जगहो पर प्राकृतिक आपदाओं का कहर जारी है ।ओलावृष्टि, कोहरा और ठंडी हवाओं के साथ साथ सूरज की लुकाछिपी का भी खेल चल रहा है ।
आज 30-12-1975 को हिंदी कवि, कथाकार और गजलकार दुष्यंत कुमार जी की पुण्यतिथि भी है । इस
संबंध मे, पुण्यतिथि तिथी के संबंध मे सभी देशवासियों को बतलाना अति आवश्यक है कि टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट "भोपाल द्वारा "महान संतो/लोगो की जन्मदिन, पुण्यतिथि मनाने बाबत आयोजन" के अंतर्गत ,अनेक वर्षों से आयोजन कर रहा है । आज टूस्ट की तरफ से कथाकार, गजलकार दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर नमन् कर श्रृन्दाजली, श्रृध्दासुमन अर्पित करता है और दुष्यंत कुमार के परिवार के साथ है।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
  

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !