26 जनवरी"गणतंत्र दिवस ...
आज का दिन भारत के संविधान को लागू हुए 73 वाँ "गणतंत्रता दिवस"
कोरोनाकाल को देखते हुए ,सादगी के साथ मनाया गया ।
प्रति वर्ष की भांति वर्ष 2022 मे भी गणतंत्रता दिधस टूस्ट " माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट " भोपाल के प्रागड मे झंडारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे टूस्ट के संस्थापक, संम्पादक,अध्यक्ष,काउंंसलर
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के अलावा टूस्ट के पदाधिकारी तथा टीलाजमालपुरा भोपाल के सम्मानीय आमजनो के अलावा श्री सुनील सिंहल,आगरा दरी भंडार भोपाल विशेष अतिथि श्री बी एल शर्मा वयोश्रेष्ठ, बद्री प्रसाद, राजेश सहगल,नरेन्द्र यादव ,विकास वाधवानी, अर्पित कुंवर,रुचित , अभिनय कुंवर ,सी पी शर्मा, लाड़सिह चन्द्रकुमार ललवानी ,रीतेश रघुवंशी
के साथ साथ लगभग 20 लोगों ने इसमे भाग लिया । राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त,व 26 जनवरी के अलावा "महान संतो/ व्यक्ति यो की जन्म तिथी व पुण्यतिथि मनाने बाबत आयोजन" वर्ष 2006-07 से लगातार किया जा रहा है और म० प्र० सरकार को भनक भी नही लग रही है अथवा अनदेखा किया जा रहा है । इन कार्यक्रमो को नैताओ व स्थानीय संभ्रांत लोगो को करना चाहिए किंतु टूस्ट कर रहा है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment