आज कैमकाँर्ड डे
आज कैमकाँर्डर दिवस पर गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन जी माहराज का कहना है कि आज कोरोना की तीसरी लहर के बीच मे जबकि देश मे एक दिन मे 2.83 लाख कोरोना के नये मामले आ रहे है ।तो क्या चुनाव करवाना के मामलो को लेकर आमजनो से सहमति लेना जरूरी नही था ? आज देश मे बच्चों को स्कूल,काँलेज भेजे जाने बाबत अभिभावकों , पालको से क्यों सहमति ली जाती है ? भीड़-भाड़ वाली जगहो पर प्रतिबंधित क्यों ? आज ना कितने सवाल पूँछ रही है हिन्दुस्तान की जनता ? आज-कल की बात है केन्द्र सरकार ने म०प्र० को 973 करोड़ की मदद की घोषणा की है जिसमे से 240 करोड़ रू० सड़कों के लिऐ मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त का आशय आखिर क्या है ? ऐसे कई सवाल है जो हिन्दुस्तान की जनता का सवाल है जो उनके अंतर्मन की आवाज है । ये अंतर्मन की आवाज सुनाई देती है ना दिखाई देती हैं, यह मात्र महसूस की जाती है ।किंतु परिणाम जरूर देतीहै ।
आज हर मनुष्य मे एक कैमकाँरडर लगा हुआ है और वह उसकी अंतरमन
जो आने वाले समय को महसूस कर लेती ।विश्व के विज्ञानिको को पता लगाने मे वर्षो लग जाऐगे । हलाकि यह प्रकृति की देन है । फोटो खीची जा सकती है, बाते रिकार्ड की जा सकती है, सैफ रखा जा सकता है ।
कैमकाँर्डर का नाम वीडियो कैमरे से प्रचलित है । इस वीडियोग्राफी की दुनिया पूरे विश्व मे भूचाल सा आ गया है ।
आज का कोरोना अपडेट :-
दुनिया - नये केस मोते
" 2,146338 -5,702
देश - 2,82,970- 441
म०प्र०- 8,928- 02
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment