आज "आयरिश काँफी डे "

    आज का दिन है "आयरिश काँफी डे" । वर्ष मे 365 दिन होते है । जो अपने एकता मे अनेकता के लिऐ प्रसिद्ध है । विश्वस्तरीय, राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ धार्मिक, तीज-त्योहार व सामाजिक क्रियान्वयन को प्रदर्शित करते है ।
     कोई ना कोई दिन,हर दिन अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध होता है जिसे आमजन अपने जीवन मे कैसे मनाएगा यह तय करता है ।
  ठीक इसी प्रकार से आज का दिन है "आयरिश काँफी डे" कैफीनयुक्त मादक पदार्थों से निर्मित पेय चीजो का इस्तेमाल किया जाता है, रेस्टोरेंट मे जाकर अपनी ईच्छानुसार सेवन कर मनाया जाता है । इस काँफी डे पर सभी प्रकार के कैफीनयुक्त पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है । 
    आज का दिन और वर्तमान समय की शिक्षा देने के लिए ही गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने इस लेख और काँलम को चुना है । अपने संदेश के माध्यम से समय का महत्व समझाने की कोशिश की गई है ।उनका मानना है कि यदि एक भी व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है तो उनके जीवन का उध्देश सफल हो जाएगा ।
"आज का काम कल पर ना छोड़े, जो भी करना हो वो अभी से ही शुरु कर दे इसी मे आपकी भलाई है "
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !