आज,सेलिब्रेशन आँफ लाइफ डे...

    आज का दिन हर किसी व्यक्ति के दिन के लिए खास है । इसकी याद करते हुए, पिछले अच्छे दिनो को याद करते हुऐ, वर्तमान मे खो जाने का दिन है । इसका लाभ उठाते हुए सारी परेशानियों को त्याग दीजिए और उसे समय की धारा में प्रभावित कर नये
जीवन की शुरुआत का दिन है, ऐसा मानकर न ई पहचान के अधार अपना पहला कदम बढ़ाऐ । आपकी मंजिल आपका इंतेजार कर रही है । 
   आज का दिन आपका है जैसा चाहे वैसा जी लीजिए । कल का कोई भरोसा नही है । कल हम रहे या ना रहे । किंतु दुनिया वैसी ही चलती रहेगी जैसी आप छोड़कर गए थे । आज और अभी का समय ही हमारा है । क्यों ना हम सब मिलकर "सेलिब्रेशन आँफ लाइफ डे" मनाऐ ? 
   सभी प्रकार की परेशानियों को भूलकर,अपने परिवार वालो के साथ हँसी-खुशी के साथ आज का दिन बिताऐ और अचछे दिनो को याद करते हुऐ उसमे खो जाऐ । आज के दिन कुछ अच्छा करे,यादगार दिवस बनाए । इस यादगार दिवस मे एक ऐसा नियम बनाए जो कभी ना टूटने वाला नियम हो । नियम एक इबादत है । नियम भगवान, ईश्वर, अल्लाह, खुदा , है ।
   आज "सेलिब्रेशन आँफ लाईफ आँफ डे" पर अपने आप को बुराई से बचाऐ और सत्य का पालन करते हुऐ अपने घर परिवार, समाज,देश की खुशहाली के लिऐ हमेशा समर्पित रहने की प्रतिज्ञा ले । हमेशा खुश रहे और दूसरों को खुश रखे । धीरे-धीरे अभ्यास करते रहे और इसे ही नियम बना ले । आप देखेंगे कि सारे जहाँ मे आपके नाम के चर्चा होगी । और यही तो आप चाहते है । बस । 
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
                        लेखक, आलोचक"
संस्थापक संपादक, अध्यक्ष काउंसलर
माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल म०प्र०

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !