आज केबल कार डे ।

https://gurujiramdhun.blogspot.com/2022/01/blog-post_51.html    आज केवल कार डे है ।आज का दिन कोहरे से लिपटा भोपाल म०प्र०के साथ साथ लोगो को वैक्सीन
ढूंढ-ढूंढ कर लगाए जाने वाला दिन भी है ।म०प्र० मे ठिठुरने वाली ठंड ,पूरे प्रदेश मे प्रकृति ने ओढ़ी कोहरे की चादर ।
आज केबल कार डे जो अपनी व्यवसाहिक गतिविधियों के अंतर्गत आता है । इस व्यवसाहिक व्यवस्था मे बड़ी-बड़ी कम्पनी कार्यरत है । वैसे तो केवल अनेको कार्यों मे उपयोग होती है । 
आज बाजारों मे प्रतिस्पर्धा व्याप्त है । इस आधुनिक युग में बाजारों मे महंगी महंगी कारे आ रही है । आटोमेटिक कारो मे जो केबल वायरो का जो उपयोग होता है वह उच्चतम क्वालिटी का पाया जाता है । 
   गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन का कहना है कि आज का दिन "केबल कार डे " का महत्व व्यवसाहिक क्षेत्रो से जुड़ा है । ना तो यह सामाजिक है ,ना ही धार्मिक और ना ही राजनीति को प्रेरित करता है । इसका महत्व मात्र दिखावा मात्र है । इस तरह का दिन मनाना समय बरबादी सा प्रतीत है  । वैसे यह भी ठीक ही है चूंकि सारा विश्व व्यवसाहिकरण के अंतर्गत नीति बनाकर व्यापार कर रहा है । भूलवश दिनांक 16-के स्थान पर 17 हो गया है क्षमाप्रार्थी हू । ऐसी और भी गलतियां है,क्षमा करे ।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !