आज राष्ट्रीय बालिका दिवस ...
आज 24 जनवरी को "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के नाम से पूरे भारत मे मनाया जाता है । टूस्ट "मां आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के अंतर्गत जागरूकता अभियान विगत 13 वर्षों से चलाया जा रहा है ।प्रशासन और सरकारी आँफीसर के बेरूखी रवैये के कारण टूस्ट को किसी भी क्षेत्र मे सफलता नही मिल रही है।
भोपाल म०प्र० की राजधानी है और यही पर सभी प्रकार की असमाजिक तत्वों की गतिविधियां सबसे अधिक मात्रा में चल रही है । कम उम्र की लड़कियों की शादी कर दी जाती है और इस कार्य मे समाज भी उनकी सहायता कर बढ़ावा देता है ,मान्यता देता है । अत: यह सामाजिक बुराईयों को दूर करने बाबत टूस्ट ऐसे लोगों को काउंसलिंग के माध्यम उचित सलाह देते हुए अपना कार्य बड़ी ईमानदारी के साथ कर रहा है । क ई बार वाद-विवाद और झगड़े की भी नोबत आ जाती है जिसे टूस्ट अपने तरीके से हल कर लेता है ।
सरकार द्वारा" राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर आऐ दिनो अनेको योजनाएं बनाई जाती है जो क ई सफल होती है तो क इयो पर कुछ कार्य ही नही होता है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Sahi BAAT hai
ReplyDelete