आज 23 फरवरी "अहम् खोज दिवस"
आज 23 फरवरी को एक अहम् खोज दिन के नाम से जाना जाता है ।
आज के दिन एल्यूमीनियम की खोज मार्टिन हेल द्वारा की गई थी । एल्यूमीनियम के वर्तन पहली बार बार बनाए गए जिसे मार्टिन हेल नामक वैज्ञानिक ने इसका अविष्कार किया था ।
आज का भविष्य :-
देश विदेशों मे रहने वाले लोगो के इस प्रकार से रहेगा - आज का दिन और तारीख वर्ष बतलाता है कि आज का दिन समान्य से अचछा रिजल्ट देगा जो भी व्यक्ति स्वभाव से जैसा है उसी के अनुरूप उसे फल मिलेगा अर्थात जैसा वह होगा वैसा ही फल मिलेगा ।
आज का दिन अंतरमन, अंतरात्मा के फैसले का दिन है । आज अपनी अंतरात्मा मे उठ रहे ढेरो सवाल का अंत होगा किंतु आगे चलकर दुर्भाग्य भी साबित हो सकता है ।
उपाय:- आज के दिन हरे वस्त्र धारण कर गणेश भगवान को ध्रुवा घास चढ़ाएं । खाने पीने हरी चीजो का इस्तेमाल करे । आपके सभी रूके कार्य पूरे होने का प्रबल योग बन रहा है ।
ग्रेगरी कैलेंडर के अनुसार आज के दिन बीता दिन है , शेष 311 दिन अभी बकाया 54 दिन शेष है ।
अतः आज का दिन सभी लोगो कै मंगलकारी होगा,ऐसा मानना है -
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का जो जाने माने "ज्योतिर्विद "के साथ साथ लेखक व आलोचक भी है । गांधी-मोदी विचारक भी है । अपनी पेंशन राशी से जनहित , मे अनेको निशुल्क सेवाएं प्रदान कर लोभ,लालच को त्याग चुके है ।
Comments
Post a Comment