आज 25 फर०को राष्ट्रीय मतदाता दिवस ।

   आज 25 फरवरी दिन शुक्रवार 2022 को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस"के रूप मे मनाया जाता है तथा याद किया जाता है । हमारे देश में संविधान के गठन हेतु चुनाव प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जाता है । आज ही के तारीख को मतदाता को अपना मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ था तभी से 25 फरवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के नाम से पूरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है ।
आज की तारीख भी आने वाले  समय मे नया इतिहास रचने जा रही है और वह है यह कि आज 24 फरवरी के दिन रूस द्वारा यूक्रेन जबरदस्त हमला किया जिसमे अनेको जान चली गई और तबाही होने के कारण जन-धन क्षति हुई । सभी देश इसकी निंदा कर रहे है और प्रयास कर रहे है कि इस लड़ाई को कैसे रोका जाऐ । यह लड़ाई यदि बढ़ती है तो विश्व युध्य निश्चित है । वैसे भी गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने वर्ष 2022 की भविष्यवाणी की है कि यह वर्ष अपने आप मे वर्ष 2020-21 से खतरनाक होगा । कोरोनाकाल अवधि मे वैसे भी आमजन परेशान है । अभी ठीक से इससे उभर नही पाया था तो न ई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । आज नये साल का 38 ,39 दिन चल रहा और  दिन बाकी शेष रह गए है । समय काल,देशकाल की परिस्थिति और अंक ज्योतिषीय गणना बतला रही है कि यह लड़ाई रुकने वाली नही है और भी उग्र रुप धारण करने की संभावना व्यक्त कर रही है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक, आलोचक के अलावा ज्योतिर्विद, भविष्यवक्ता भी है साथ ही साथ टूस्ट माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल म०प्र०के संस्थापक, संपादक, अध्यक्ष, काउंंसलर भी है जो विगत 16-17 वर्षों से जनहित मे अनेको निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे है ।लोभ-लालच त्याग कर अपना कार्य ईमानदारी से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ रहे है ।केंद्र व म०प्र० सरकार टूस्ट के कार्य  को महत्व नही दे रही है बल्कि यूं कहा जाऐ कि जानबूझकर परेशान कर रही है । टूस्ट गांधी-मोदी विचारक टूस्ट है।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !