आज " विश्व मानव दिवस"
आज "विश्व मानव दिवस के रुप मे ,एक यादगार दिवस है ।
टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल संस्थापक,अध्यक्ष,संपादक ,काउंंसलर
श्रीरामधुन के तत्वावधान मे अनेको निशुल्क सेवाएं आमजनो दी जाती है ।
इस सेवा के अंतर्गत मानव सेवा को बड़ा महत्व देते रोजाना काउंसिलिंग की प्रक्रिया वर्षो से की जा रही है, जारी है और आगे भी चलती रहेगी ।
इस प्रक्रिया का का माध्यम आमजनो के भीतर सकारात्मक उर्जा को ध्यान के माध्यम से करवना है ।
आज विश्व के सभी लोग मानवता दिवस पर अनेको कार्यक्रमो का प्रदर्शन कर लोगो मे जागरुकता अभियान चला रहे है।
इस अभियान की शुरुवात वर्ष 2003 मे हुई थी फिर इसको वर्ष 2008 से लगातार जारी हुआ । कोरोनाकाल मे इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला । कोरोनाकाल मे मानवता का फर्ज निभाते हुए अनेको लोग शहीद हो गए फिर भी अन्य लोगो ने अपना फर्ज निभाने कोई कसर नही छोड़ी ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन !
Comments
Post a Comment