आज का खास इतिहास"प्लूटो डे"

    आज 18 फरवरी दिन शुक्रवार का गुजरता दिन और इतिहास रचता हुआ
आगे की ओर बढ़ता हुआ,पिछली यादो की याद दिलाता हुआ ,गूगल की दुनिया मे छुपता-छापता सभी लोगो मे एक नई उर्जा के साथ उदयमान सूर्य की पहली किरण गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के साथ है ।
    18 फरवरी को भारत और विश्व मे
अनेको अच्छी-बुरी घटनाओं से हमारा इतिहास भरा पड़ा है ।
लोगों ने इनके बारे जानना चाहते है:-
(1) आज की खास बाते क्या है ?
    (!)आज 18-02-1486 को भक्ति काल के प्रमुख संत चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था ।
     (!!) 18फरवरी 1546 समाजसुधारक मार्टिन लूथर का निधन
हुआ था ।
       (!)अमेरिका मे गृहयुद्ध हुआ था ।
        (!!) 18-02-1930 मे जनवरी माह मे ली गई तस्वीरों का अध्ययन करते हुऐ क्लाइड टाँमवाँध ने प्लूटो की खोज की थी,जिसे लम्बे समय तक हमारे सौर्यमंडल का नौवां ग्रह माना गया था । इस ग्रह को नाम देने बाबत क्लाइड टाँम ने आमजनो से सुझाव मांगे गए थे तब एक 11 वर्षीय लड़की ने इसे प्लूटो नाम दिया था जो सूर्य का चक्कर लगाने में 248 साल का समय लगाता है ।
लोग यह भी जानना चाहते है :-
(!) आज का दिन का लाभ  ? 
आज का दिन शुक्रवार है और तारीख भी 18 है तो आज का दिन तुला राशी वालो को लाभ का योग बना रहा है किंतु दूसरो के मामले मे हस्तक्षेप ना करे वर्ना आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है ।
(!!) स्वास्थ्य और बिमारी के मामले मे राहत मिलेगी ।
(!!!) असाध्य बिमारीयों का निदान हेतु कुंडली, हस्तरेखाओं तथा अंक-ज्योतिष के माध्यम अपनाऐ ।अस्पताल जाने से बचे । घरेलू नुक्से अपनाऐ । हल्कापुल्का व्यायाम उम्र के अनुसार करते रहे । अपनी दिनचर्या , नियमानुसार समय समय पर करते रहे। 
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन "
"ज्योतिर्विद"
संस्थापक, सम्पादक, अध्यक्ष, काउंसलर,लेखक,आलोचक
"माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ " टूस्ट भोपाल म०प्र०
9424375747 

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !