अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च
आज 8 मार्च को अंतर्राष्टीय महिला दिवस हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा ।राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के सम्मान का दिन होता है । 08 मार्च का दिन इतिहास मे अनेको घटनाओं ,दुर्घटना से जुड़ा हुआ है । क ई महान व्यक्तियों ने आज के दिन जन्म भी लिया है और मृत्यु का भी वरण कर अपना नाम इतिहास के पन्नो मे दर्ज करवाया है । इन सब बातो से हटकर वर्ष1975 मे महिलाओं के महत्वपूर्ण कार्यो को देखते हुऐ रसिया ने इसकी शुरुआत की थी । रसिया मे इसको बड़ी धूम-धाम से मनाऐ जाने की प्रथा है और इस दिन शासकीय अवकाश भी घोषित रहता है । किंतु वर्तमान मे वर्ष 2022 मे शायद ही ऐसा हो चूंकि इस समय यूक्रेन और रसिया के बीच अपने अस्तित्व को लेकर घमासान लड़ाई चल रही है और इस युध्द का आज 11 वाँ दिन है । दोनो देशो बातचीत का तीसरा दौर भी चल रहा है ।नतीजा जो भी हो यह युध्द हिटलरशाही का जैसा है ।
08मार्च के दिन सभी महिलाओं के लिए एक सम्मान का दिन है टूस्ट माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट द्वारा प्रति दिवस मनाया जाता है और महिलाओं का सम्मान किया जाता है । इस कार्यक्रम टूस्ट के पदाधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होते है ।
दुनिया भर मे महिलाओं के समान मे आज के दिन तीन रंगो के इस्तेमाल करने का भी विशेष महत्व है । वे रंंग बेंगनी, हरा और सफेद है इन रंगो का महत्व देखते हुए और भी ज्यादा महिलाओं का सम्मान अपने आप बड़ जाता है ।गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक भी है अत: उनके लेख पढ़े ।इसके लिए आपको श्रीरामधुन काँम पर विस्तार लेख मिलेंगे ।
संस्थापक, संपादक, अध्यक्ष, काउंसलर
माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल ।
Comments
Post a Comment