"दी बार्बी डाँल डे"
भारत देश पश्चिम देशो की तर्ज मे बढ़ता हुआ,वो सभी चीजो और सभ्यता को अपनाने कोई कसर नही छोड़ रहा है । ऐसा होना भी चाहिए, इसमे कोई कोई बुराई नहीं है ।
आज का दिन इतिहास मे ढेरो शुभ- अशुभ घटनाओं से भरा पड़ा है । आज इस वर्ष 69 वाँ दिन व्यतीत हो चुके है और 297 दिन शेष रह गए हैं ।
अमेरिकन इंटरनेशनल ने ऐसा खिलोना का निर्माण कर दुनिया भर के देशो मे धूम मचा दिया है उस खिलोने का नाम है "बार्बी डाँल" । यह अमेरिका द्वारा निर्मित है जिसका टाईअप अमेजन से हुआ ।यह बैबी डाँल के नाम से भी जाना जाता है । भारत में इस समय इसकी बढ़ती हुई मांग से डुप्लिकेट कम्पनियों से भी जरूरत से ज्यादा लाभ उठाया है ।
डुप्लीकेट आयटम मे चीन , भारत के अलावा क ई देशी का नाम आता है ।
किंतु बार्बी डाँल का मुकाबला कोई नही कर सका । उसकी शान और सुंदरता का मुकाबला कोई नही कर पाया अत: इसकी मांग अभी तक जारी है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment