आज भारत के "पांच राज्यों का चुनाव "नतीजा ।

   आज दिन गुरूवार तारीख 12-03-2022 को विश्व मे चल रहे यूक्रेन और रसिया के बीच विश्व महा विनाशकारी युध्द की खबरो के मध्य भारत के पाँच राज्यो के चुनाव नतीजा को दिखाते हुए पूरा मीडिया चेनल सक्रीय ।
(1) उ०प्र० -  बीजेपी
(2) पंजाब - आप पार्टी
(3) उत्तराखंड -बीजेपी
(4) मणिपुर - बीजेपी
(5) गोवा - बीजेपी
     आज चुनाव नतीजों के दिन चुनावी क्षेत्रो के रहने वाले नेताओं को नींद नही आई और रात एक सपने की तरह व्यतीत हुई । सुबह उठते ही नाह-धोकर , पूजापाठ कर ,साफ-सुथरे कपड़े पहन कर , तैय्यार होकर , अपने अपने परिवार वालो , यार दोस्तो के साथ ! या तो टी चैनलो के सामने बैठे है तो कुछ लोग मोबाइल, लेपटॉप पर चुनावी प्रक्रिया मे व्यस्त है । दुख और सुख की अनुभूति महसूस करते हुए समय काट रहे है । 
   ठीक इसी प्रकार से जिन लोगो के परिवार वाले सदस्य चुनावी मैदान मे है उनके दिलो की धड़कने तेजी से चल रही है ।
  चुनावों मे हिस्सा लेने वाले प्रत्याशी अपना नतीजा वे स्वयं जानते हैं? 
अब सबसे अंत मे हमारे देश के मीडिया चैनलों का महत्त्वपूर्ण रोल आता है । सभी चैनेलो मे चुनावी घमासान मचा हुआ होता नजर आ रहा है जिसमे "जी न्यूज "चैनल ने अन्य चैनलो को पीछे छोड़कर प्रथम श्रेणी मे अपनी योग्यता हासिल की है । 
आज का चुनाव नतीजा किसी युध्द से कम नही है ।नतीजा जो भी हो किंतु जीत बी जे पी की उ०प्र०जीत की भविष्यवाणी गुरुजीसत्यवादी सत्यवादी श्रीरामधुन ने पहले कर दी थी । पार्टी कोई भी जीते । जीतने वाली पार्टी टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल के जनहित निशुल्क सेवाओं की सहायता अथवा मदद नही करने वाली है ये तो तय है । यह जो कहा जा रहा है वह एक कटु सत्य है ,टूस्ट के पास इसके सबूत भी है जिनका उजागर शीध्र ही प्रकाशित किया जाएगा ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
संस्थापक संपादक, अध्यक्ष, काउसंलर,लेखक-आलोचक

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !