कल-आज-कल-इतिहास 27 अप्रेल की भविष्य-फल-वाणी

कल-आज-कल का इतिहास जानंने के लिऐ हमे तीनो काल भूतकाल, वर्तमान
काल और भविष्य काल का ज्ञान का होना अतिआवश्यक है तभी हमारा चहूँमुखी विकास हो सकता है । इस ज्ञान के ही बाद ही अपनी योग्यता सिध्द करके सफलम शिखर मे पहुच 
सकते है।
श्रीरामधुन द्वारा यह स्तम्भ रोजाना लिखा जा रहा है । जिसमे उक्त सभी बातो का समावेश है:-
आज दिन और तारीख 27 अप्रेल की कुछ खास घटनाएं घटी थी वे इस प्रकार से  है :-
(1) 1813 में अमेरिका सैनिकों ने ज्ञात की लड़ाई में कनाडा की राजधानी यार पर कब्जा किया था
(2) 1978 में अफगानिस्तान में चोरी क्रांति शुरू हुई थी
(3) 1912 में अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार जोहरा सहगल का जन्म हुआ था
(4) सन 1947 में उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री हरीश रावत का जन्म हुआ था
(5) 1949 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी सतशिवम का जन्म हुआ था
(6) 1930 में केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक के माधवन का निधन हुआ था
(7) 2009 में प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता निर्देशक फिरोज खान का निधन हुआ था
(8) 2010 में सुप्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हुआ था
(9) 1993 में जामिया राष्ट्रीय फुटबॉल इनके फुटबॉल टीम के सभी सदस्य निकले गे पॉर्न से देकर के रास्ते में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई थी
10) 
11)
आज का विश्व व्यापी  भविष्यवाणी:-
आज जमीनिस्तर से जुड़े व्यक्तियो
के लिऐ शुभ दिन हे ।आज का दिन अपने ही निजी कार्य करने का दिन उसमे सफलता मिलने की पूरी संभावना हे ।आज का दिन सत्ता के
नेतृत्व प्रदान के प्रबल योग बनाता है । कुल मिलाकर लाभकारी दिन है।  
आज का आज दिन भारत के लिए यह है कि आज ही के दिन मुगल सल्तनत के इतिहास में 27 अप्रैल का खास महत्व है । इस द मुगल शासकों से जुड़ी बड़ी घटनाओं का विवरण मिलता है 1526 में 27 अप्रैल के दिन पावर दिल्ली का समझौता संभाला था 1606 में बादशाह जहांगीर ने आज ही के दिन अमीर खुसरो को गिरफ्तार किया था 
आज अंगदान दिवस 
आज 27 अप्रैल को अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन अंगदान हेतु लोगों को प्रेरित किया जाता है अंगदान बढ़ावा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है वर्ष 2020 में 11 वा राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया था यह दिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑपरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है     गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !