कल-आज-कल का इतिहास 28 अप्रेल का भूत,वर्तमान, भविष्य,
बिता हुआ समय इतिहास बनता है
और इसी इतिहास के गर्भ अनेको बातै छुपी हुई है । 21वी शदी मे इतिहास को बचा पाना और सुरक्षित रखना बड़ा ही आसान हो गया है तो इसके
नष्ट होने की भी संभावना अधिक है
चाहे जो भी हो हमे लाभ तो मिल रहा
आज गूगल पर प्राय: प्राय: सभी प्रकार की जानकारी मिल जाने के कारण पुस्तके पढ़ने का ,लाईब्रैरी का
महव कम होता जा रहा है लेकिन कब
तक इतिहास अपने आप को दोहराता है ।
आज 28 अप्रेल को देश-विदेशो मे होने वाली घटनाएं इस प्रकार से घटित
हुई है :-
(1) 1935 में रूस की राजधानी मास्को में अंडरग्राउंड ट्रेन मेट्रो की शुरुआत की गई थी
(2) 1945 में इटली के देशभक्त सैनिकों द्वारा तानाशाह मुस्लिम एवं उनकी पत्नी को गोली मारकर हत्या की गई थी
(3) वर्ष 1986 में यूक्रेन के चेर्नोबिल में हुए परमाणु दुर्घटना के 2 दिन के बाद सोवियत संघ ने इसे हादसे की बात मानी थी
(4) 2008 में पैदा अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुआ था
(5) 1981 अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन है
(6) समीर रंजन वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता 1940 में बने
(7) 1791 मैं हरी सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष का जन्म हुआ था
(8) टीवी सुंदरम अयंगर भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी है 1955
(9) 1740 में बाजीराव प्रथम मराठा साम्राज्य का महान सेनानायक था मस्तानी बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी थी
10) 1719 में फारुख फारुख ईयर मुगल साम्राज्य के अधीन मुस्कान का पुत्र का निधन हुआ था
11)
विश्वव्यापी आज का भविष्यफल-भविष्यवाणी :-
आज का दिन विरोधाभास से भरा हुआ बीतेगा । जिस भी काम
की शुरुआत करोगे वह पूरा नही होगा । अतः आज के दिन कोई भी
नया काम ना करे तो बेहत्तर होगा । आज का दिन दूसरे व्यक्ति पर विश्वास करने से हानि की संभावना व्यक्त करता है । व्यापार मे हानि ,
कोर्ट,कानून मे हानि और जीवन को नये सिरे शुरु करने का आश्वासन प्रदान करता है । अपने भविष्य के लिए धन बचाकर रखे वर्ना सब कुछ छिन्न जाता है ।
आज का खास दिन :-
* 28 अप्रैल को कार्य और श्रमिक दिवस पर विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
* यह कार्यक्रम उन लोगो की याद में किया जाता है जिसको किसी कार्य में या बीमारी में मारे गए थे ।
* अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा निर्धारित कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस 2021 के विषय वस्तु है एंटीसिपेट प्रिपेयर एंड रेस्पॉन्ड टो प्राइसेज एंड इन्वेस्ट नाउ इन रिसिप्ट ओ एच एस सिस्टम अरे तुम क्या यह पेपर की दुकान समझ रखे हो क्या
आज का भविष्य अंक 1 वाले के लिऐ बहुत ही लाभ दायक है । आज की राशी पर सूर्य देव की कृपा दृष्टि वनी हुई है । पैसो की वारिस होने वाली हे । बिगड़े काम
भी असानी से बनते हुए नजर आएगेंं ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन अंकशास्त्री से जाने अंक ज्योतिष और स्वास्थय के बारे ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment