कल-आज-कल मे -देखे अपना भविष्य

    कल-आज-कल के इतिहास मे ढैरो बाते दफन है जिनके अध्ययन से सत्य सामने आ रहा है । इस सच और धर्म की लड़ाई पूरे विश्व मे चल रही है उसके कुछ अंश की परते खोलते हुए गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन बतलाने की कोशिश कर रहे है :-
हमारे देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे आज 28 मई को कौन कौन सी घटनाऐ घटित हुई है वे इस प्रकार से हुई है :-
28 मई को - इतिहास में हर दिन का खास महत्व होता है क्योंकि हर दिन कुछ ऐसी घटनाएं होती है जो इतिहास मे दर्ज होते रहती हे ।
(1) 1959 में आज की तिथि दो अमेरिकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की
(2) साल 1996 में चेचन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने का पर सहमत हुआ
(3) सन 2002 में नेपाल में फिर से आपातकाल लगा
(4) 1998 में पाकिस्तान ने पहला परमाणु परीक्षण किया
(5) कभी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 1883 में आज ही के दिन हुआ था
(6) जासूसी उपन्यास जेम्स बांड के लेखक यान ने मिंग का जन्म 1960 में हुआ था
(7) अमेरिका मुक्केबाजी प्रशिक्षक ब्लू डूबा का जन्म 1922 में हुआ था
(8) पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मिसबाह उल हक का जन 1974 में हुआ था
(9) हॉलीवुड अभिनेता दैनिक ऑफर का निधन 2010 में हुआ था
(10) आज का दिन विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का है इतिहास :-
    सबसे पहले मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाने की शुरुआत सर साल 2014 में जर्मनी जर्मनी के याद यूनाइटेड नाम के एक एनजीओ ने की हड़ताल 28 मई को ही यह दिल सेलिब्रेट किया जाता है दरअसल इस दिन को चुनने के पीछे भी एक वजह है आमतौर पर 28 महिलाओं के पीरियड साइकिल 28 दिनों के होते हैं
    सबसे पहले मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाने की शुरुआत सन 2014 में हुई थी दुनिया भर में अभी भी कई ऐसे समाज है जहां महिलाएं इस पर खुलकर बात नहीं कर पाती हैं ऐसे में पीरियड के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या किस या किसी तरह की समस्या का कारण क्या है साफ सफाई के सारे किन बीमारियों से बचा जा सकता है आधी आधी जानकारियां उन्हें नहीं मिल पाती ही ऐसे में इस दिवस के मौके पर एक माहौल बनाने की कोशिश की जाती है कि लोग लोगों को यह बताया जा सके कि मासिक धर्म कोई अपराध नहीं है बल्कि यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है पर घर और समाज में खुलकर बातें करने की जरूरत है जिससे महिलाओं और बच्चो को गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके ।

आज का विश्वव्यापी भविष्वावाणी -
आज का दिन पूरा दि विवादो से घिरा हुआ हे ।आज का दिन मे जो विरोध उत्पन्न होगा वह दूसरो के विश्वास से हानि, कानून, मुकदमो मे हानि व जीवन को नये सिरे से शुरू करने की संभावना पैदा करता है ।

आज का खास दिन
(1)    शिव चतुर्दशी वृत
(2)    वट अमावस्या वृत
(3)    वीर सावरकर जयंती
    वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी राजनीतिक वकील देखा समाज सुधारक और हिंदुत्व दर्शन के सूत्रधार थे उनका जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में नासिक के पास भागपुर गांव में हुआ था उनके तीन भाई बहन है वीर सावरकर ने 12 साल की आयु में वीर उपनाम अर्जित किया था वीर सावरकर ने अपनी पुस्तक हिंदुत्व में दो राष्ट्र दांत की स्थापना की जिसमें हिंदुओं और मुसलमानों को तो अलग अलग राष्ट्र कहां गया 1937 में हिंदू महासभा ने इसे एक प्रस्ताव के रूप में पारित किया वीर सावरकर ने राष्ट्र ध्वज तिरंगे के बीच में धर्म चक्र लगाने का सुझाव दिया था जिसे राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने माना था सावरकर पहले राजनीतिक बंदी थे जिन्हें फ्रांस पर बंदी बनाने के का एक के इंटरनेशनल कोर्ट में मामला पहुंचा था वे पहले क्रांतिकारी है जिन्होंने देश के विकास का चिंतन किया बंदी जीवन समाप्त होते ही कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया वीर सावरकर ने अंडमान के एक एकांत कारावास में जेल की दीवारों पर कील और कोयले के पर कविताएं लिखी थी फिर उन्हें याद किया जेल से छूटने के बाद पुनः कविताओं को दिखा इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक द इंडियन वॉर ऑफ एंटी पेंट अट्ठारह सौ सत्तावन एक सनसनीखेज किताब रही है वे विश्व के पहले ऐसे लेखक हैं जिनकी कृति अंडर 18 सो 57 का प्रथम स्वतंत्रता को दो देशों ने प्रकाशन से पहले ही प्रतिबंध कर दिया था उनकी स्नातक उपाधि को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण अंग्रेज सरकार ने वापस ले लिया था वीर सावरकर पहले भारतीय राजनीतिक है जिन्होंने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी सावरकर ने इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से मना कर दिया था जिस कारण उन्हें वकालत करने से रोक दिया गया था ।

आज का राशीफल
अंक-1- आज का दिन उर्जा भरा दिन होगा
अंक-2- आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी अपनी मेहनत से आज आप अपनी आय के स्रोतों में वृद्धि भी कर सकते हैं सोच विचार विचार पर आज किए गए निवेश से अधिक में लाभ प्राप्त करेंगे
अंक-3- पारिवारिक जिम्मेदारियों में भर्ती होगी जिनको आप आसानी से पूर्ण करेंगे कार्यक्षेत्र में आपकी ईमानदारी तरक्की की राह बनेगी
अंक-4- कोशिश करें कि आज किसी से उधार देना पड़ेगा उधार चुकाने में आए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
अंक-5- घर वालों की आर्थिक रूप से मदद करने करेंगे व्यवसाय में साझेदारी की मदद से कोई लाभ होता हाथ रख सकता है
अंक-6- जीवन साथी के साथ आज आपका दिन बहुत अच्छा व्यतीत होगा
अंक-7- आज जमीन ज्यादा पर किसी भी प्रकार का निवेश ना करें अन्यथा हानि होने की उम्मीद है
अंक-8- वर्गों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है
अंक-9- अपने कार्यों में व्यस्तता के बावजूद शाम को परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा पिछले दिनों खराब स्वास्थ्य के चलते जिन कामों को अधूरा छोड़ दिया गया था आज उनको पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
आज का स्वास्थ और हस्तरेखा से सीधा संबंध होने के हाथ मे पाई जाने
वाली स्वास्थ्य रेखा को अध्ययन करै ।

आज का खास उपाय :-
(1) आज शनिवार के दिन तेल छाया
       दानकरे।
(2) रात्री मे पूरे परिवार सहित शनि
       मंदिर जाये ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !