कल-आज-कल,इतिहास के साथ आमजन की दिनचर्चा !जरूरी बाते !
कल-आज-कल का इतिहास जानना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य बन गया है ।जीवन जीना तो हर आदमी जीता ही है किंतु असली मजा तब आता है जब हम किसी दूसरे के लिऐ जीते है । ऐसे लोगो की जनसंख्या धीरे कम होती जा रही है ।
ऐसे लोगो की याद मे टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल द्वारा विगत कई वर्षो से "महान संंतो/पुरुषो की पुण्यतिथि तथा जन्म दिवस मनाने बाबत आयोजन किया जाता है । इस आयोजन से हम इतिहास को याद करते है।
इस इतिहास को यादगार बनाने के लिऐ इंसानो का जीवित रहना भी जरूरी है ।जिसके लिऐ हमे स्वस्थ्य भी होना चाहिए । स्वास्थ रहने के उपचार भी बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
इसके पहले हम आज ही के दिन अर्धात 23 म ई के दिन इतिहास मे क्या हुआ था, जानना जरुरी है :-
* 1844 मैं बाहर ही संप्रदाय के महत्वपूर्ण धार्मिक व्यक्ति सैयद अली मोहम्मद सिराज जी ने 24 साल की उम्र में ईरान में अवतार होने का दावा किया था देश की सरकार ने उन्हें मौत की सजा दी थी
* 1848 में अमेरिका के राइट बंधुओं से पहले ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ऑटो लिलियन कॉल का जन्म हुआ था
* 1919 में जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म हुआ था
* 1945 में जर्मन तानाशाह हिटलर की यहूदी विरोधी खुफिया सेवा सेवा के प्रमुख हेनरिक हिमलर में अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सेना की हिरासत में आत्महत्या की थी
* 1951 में चीन के एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में तिब्बत पर कब्जा किया था
* 1986 अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी प्रतिबंध के प्रस्ताव पर भी तो किया थ
* 1994 में सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी
* 2004 में बांग्लादेश में तूफान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 लोग डूबे थे
* 2008 में भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया था
* 2009 में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने घर के नजदीक स्थित पहाड़ियों से छलांग लगाई थी
* 2010 में उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह किए महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध नहीं माना
* 2014 रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग किया
आज का विश्वव्यापी भविष्वावाणी एवं भविष्य फल !
आज के दिन की भविष्वावाणी एवं भविप्यफल देश-विदेशो मे रहने वाले लोगो के लिए है :-
आज का दिन वरिष्ठ लोगों से सहायता प्राप्त करने का आशा आश्वासन प्रदान करता है भाभी घटनाओं के संबंध में मैं भी शुभ है और बनी हुई योजनाएं सफल होने की परिचायक है आज जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है वह अपने से उच्च पदाधिकारियों से कुछ भी मांग रख सकता है उसमें उसे सफलता मिलेगी और आश्वासन भी मिलेगा और आश्वासन भी मिलेगा।
अंक-भविप्यफल
1 आज आपको लाभ मिलने की संभावना है लेकिन किसी भी काम को करने में जल्दबाजी में कोई फैसला ना दें आपकी मुलाकात पुराने मित्र से होगी
2 नौकरी में तरक्की के चाहते हैं प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है
3 आज के दिन यदि आप बुद्धि और विवेक से काम लेंगे तो रुके हुए तभी काम बन जाएगे अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है । अंक 4- गुस्से पर काबू रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें इसी में आपकी भलाई है
5 परिवार में अशांति फैली रहेगी संपत्ति और प्रॉपर्टी को लेकर वाद विवाद की भी संभावना है
6 परिवार के लोग आपका साथ देंगे खुशियों का महल बना रहेग
घर पर कार्य की अधिकता रहेगी 7 आपको नए व्यापार से लाभ होने की संभावना है आज आप शांति महसूस करेंगे
8 आज के दिन जो भी कार्य करें बहुत सोच समझ कर करें गुस्से पर काबू रखें
9 मान मैं बहुत बेचैनी रहेगी प्रेमी से बहस ना करें रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है यात्रा से बचें।
राशीफल
वृषभ- आज का दिन संतोष और शांति पत्रिका राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलने का योग बन रहा है संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है
मिथुन :- आज के दिन आपकी कोई प्रिय वस्तु गुम होने के संकेत दे रही है संतान की शिक्षा का आशातीत सफलता का समाचार मिलेगा शाम तक कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है ।
कर्क - आज कर्क राशि वालों को मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी शुभ समाचार मिलेंगे ।
सिंह:- आज के दिन बड़े से बड़ा शत्रु भी आपका कुछ नहीं कर सकता है वाणी में संयम रखें नींद ना आने का प्रॉब्लम बन सकता है ।
कन्या- आज के दिन आप की सबसे बड़ी समस्या धन लेने देने की समाप्त होगी यात्रा जाने का योग बन रहा है ।
तुला- सफल सुखद वातावरण बना रहेगा घर परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी कई दिनों से चली आ रही समस्या हल होगी।
वृश्चिक:- आज आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मशवरा ले और आराम करें।
धनु :- आज के दिन शत्रुघ्न अभी आपके तारीफ करेगा ।
मकर- आज के दिन माता पिता के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान रखें और झगड़ा होने से बचें।
कुंभ- आज आपकी राशि वालों का स्वाद ठीक नहीं रहेगा वाद विवाद होने की आशंका है खैरी से काम ले
मीन:- आज आपका दिन परिवार के कार्यों में व्यतीत होगा दांपत्य जीवन मैं सुखाल ली आएगी यात्रा करते समय सावधानी बरते ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
स्वास्थय संबंधी उपचार (1)
क्या आप मधु मेह रोग से परेशान है ?
यदि हाँ तो यह अजमाऐ-
एक कप काली चाय मे आधा चम्मच कलोजी का तेल मिलाकर सुबह खाली पेट मे पिए और रात मे सोते समय ले । मियाद- 20 दिन
लाभ अवश्य होगा ।
(2) क्या आप हस्त रेखा पर विश्वास करते हे और मानते है तो आपके लिऐ रोजाना इसी लेख मे
वे सभी बाते बतलाएगे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा जनहित मे निशुल्क सेवाओं के अंतर्गत बतलाई जाएगी ।**
*आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है*
आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है दुनियाभर के चाय उत्पादक देश 2005 में 15 दिसंबर को हड़ताल अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाते थे पर वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के माध्यम से आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखा गया जिसे 21 दिसंबर 2019 को और 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित कर दिया गया मानता मिलने के बाद 21 मई 2020 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया ।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने उन्होंने अपने आप को चाय बनाने वाला बेचने वाला साबित किया और धीरे-धीरे उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचे यह कोई पहला वाक्य नहीं है आज मैं आपको इंटरनेशनल टी डे पर बता रहा हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है चाय के दीवानों के लिए बेहद खास दिन है अगर यूपी में हम चाय की बात करें तो हर शहर में एक मशहूर चाय की दुकान है आज मध्यप्रदेश भोपाल में P1 चाय की ऐसी दुकान है जहां पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आते हैं और चाय पीते हैं जहां पर चाय के शौकीनों का क्या लगता है इकोनॉमिक्स एक लड़की ने नौकरी मिलने पर चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक लड़की ने चाय को अपना कैरियर बनाया और अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस का जन्म हुआ
इंटरनेशनल डे टुडे चाय की छुट्टियों के यूपी में एक ही नहीं ढेर सारी दुकानें हैं चाय की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की चाय की खपत में भारत विश्व में पहले स्थान पर है भारत में हर साल लगभग 6 200000 टन लोग चाय पीते है । हम आपको यह भी बता दें कि आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है चाय के दीवानों के लिए बेहद खास हैं अगर यूपी में हम चाय की बात करें तो हर शहर में एक मशहूर चाय की दुकान है जहां पर जाए के शौकीनों का अड्डा लगता है चाय के साथ साथ राजनीतिक केरियर वर्तमान सुख और दुख शेयर किए जाते हैं अब तो युवा भी चाय को अपना कैरियर बना रहे हैं और ढेर सारी लोग पिता और पैसा कमा रहे हैं हम भी आपको एक ताजा उदाहरण दे रहे हैं पटना के महिला मेडिकल कॉलेज के पास इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट एक लड़की ने नौकरी ना मिलने पर चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया अब आप कहेंगे यूपी से पटना का क्या मतलब है उनका यूपी कनेक्शन है इन्होंने वाराणसी के काशी विद्यापीठ से 19 मिक्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है तो आप हम आपको बताने जा रहे हैं । एक लड़की चाय को अपना केरियर बनाया
प्रियंका ने चाय को अपना कैरियर बनाया
चाय के दीवाने लोग हर गरीब पर चाय के प्याले की तलाश करते हैं तो गलियों में चाय बेचने वाले की आजीविका इन्हीं से चेक की है चाय के कई लोगों को रोजगार भी मिला है अच्छी जॉब ना मिलने को अपनी कमजोरी ना मानकर प्रियंका गुप्ता 24 वर्षीय ने पटना के महिला कॉलेज के सामने एक चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया प्रियंका गुप्ता का यूपी का कनेक्शन ऐसे हैं कि उसने वहां से एजुकेशन प्राप्त किया है । ऐसे चाय बेचने वालों की अपनी अपनी ढेरों कहानियां है जिनको काम नहीं मिला उन्होंने चाय का ठेला खोल दिया क्योंकि चाय सभ की प्रिय वस्तु है जो
हमें गुलाम भी बनाती है अंग्रेजों की एक दिन जिन्होंने जाते-जाते भारत के नसीब में चाय सबको घोल दिया और भारत छोड़ चले इसी चाय से हमारे देश का प्रधानमंत्री का निर्माण हुआ यह एक गौरव की बात है
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment