कल-आज-कल मे आज का सवाल !
कल-आज-कल के इतिहास पर आज पूरा देश नया इतिहास मे अपना नाम और काम दर्ज करने मे करवाने हर अच्छे-बुरे कार्य करवाने जुटे हूए है ।आज हम अपने कार्यो को गति इसलिए दे रहे है कि हम एक दिन इतिहास के पन्नो पर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो और अजर अमर हो जाये । हमारे ना रहने पर हमारा नाम तो चलते रहेगा ।
आज 27 मई है आज विश्व भर मे आज के दिन कौन कौन सी घटनाएं घटी थी,हुई थीं उन सब का विवरण इस प्रकार से है :-
(1) देश के अन्य प्रधानमंत्रियों की बात करें तो आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 को देश के पहले प्रधानमंत्री बने और 27 मई 1964 को उनके निधन के बाद गुलजारी लाल नंदा को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए गए वह 9 जून 1964 तक इस पद पर रहे
(2) 1994 में नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेग्जेंडर पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वाचन समाप्त कर स्वदेश लौटे
(3) 2000 पीसी में महेंद्र चौधरी सरकार प्रकाश राष्ट्रपति मारा ने प्रशासन संभाला
(4) 2002 में नेपाल के प्रधानमंत्री देवा को 3 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था
(5) 2005 में दक्षिण अफ्रीका की राजधानी टोरिया का नाम बदलकर सुहाने करने का निर्णय लिया गया
(6) 27 मई 1985 चिराग जैन का जन्म हुआ
(7) 27 मई 1952 को गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का जन्म हुआ ।
(8) 1957 में आज ही के दिन नितिन गडकरी का जन्म हुआ
(9) 1928 में विपिन चंद्र प्रसिद्ध इतिहासकार का जन्म हुआ
(10) 1962 में रवि शास्त्री प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म हुआ
(11) 1986 में अजय कुमार मुखर्जी भूतपूर्व मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल का निधन हुआ
(12) 1935 में रमाबाई अबेडकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पत्नी का निधन ।
(13) 2009 में लोक नाथ मिश्रा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का निधन
*आज की विश्वव्यापी भविष्वावाणी*
आज का दिन उन लोगों के लिए खास है जो सत्ता और नेतृत्व की कामना रखते हैं यह एक धार्मिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को अपने ही निजी परिवार और योजना को पूरी करना बतलाता है भावी घटनाओं के लिए यह एक शुभ अंक है ।
आज का खास दिन
(1) आज इस्लाम अहमदिया मे खिलाफत का स्थापना का दिन है ।
आज का अंक भविप्यफल
अंक-1- किसी कारण बस आज आज मन में बेचैनी रही थ
अंक-2- व्यापार के लिए दिन उत्तम रहेगा घर की सामान्य स्थिति रहेग
वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें अंक-3- पति के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं अहंकार का त्याग करें आज का दिन आपके लिए ठीक नहीं है
अंक-4- अबे भाई जातकों के लिए आज का दिन शुभ है परिवार के साथ देना आदि का प्रोग्राम बना
अंक-5- स्वास्थ्य खराब विशेष ध्यान दें कचहरी से बचें
अंक-6- समय आपके पास में है धन का संचय हो सकता है
अंक-7- आप आज शादी करती हैं लव पार्टनर के साथ बिताने के लिए सकते हैं
अंक-8- आपके पास आत्मविश्वास की कमी रहेगी
अंक-9- जिस जगह आपका कार्य हैं आपका विश्वास बढ़ेगा नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी परिवार में असंतोष के कारण मन भागता है।
स्वास्थ्य सबंधित उपचार
जोड़ो का दर्द
एक चम्मच सिरका,
आधा चम्मच कलोजी का तेल और
एक चम्मच शहद मिलाकर दिन मे दो बार पीए । सुबह -शाम । सुबह खाली
पेट और रात मे सोने से पहले खाने के बाद ।
टीप :- कल स्त्रियो के गुप्त रोगो की चिकित्सा के साथ-साथ हस्त रेखा से स्वास्थ्य चिकित्सा के बारे मे बतलाया जाएगा ।
Comments
Post a Comment