कल-आज-कल के इतिहास मे जीवित इंसान

कल-आज-कल के इतिहास मे गुम इंसान अपनी स्वयं की पहचान भूलता जा रहा है । और अपने आप को अकेला करता जा रहा है ।संयुक्त परिवार का विघटन होते जा रहा। घर मे रह रहे चार व्यक्ति चारो दिशा मे विचरण कर रहे है  । ऐसै मे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा इस कालम पर सभी लोग अपनी लेखनी के माध्मम से इक्काठा करने की कोशिश कर रहे ।

1 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं
1 जून 1995 को भारत एवं विधायक के बीच हवाई समझौता हुआ 1999 में मध्य चीन के यूपी प्रांत में 770 256 इशापुर के 300 प्राचीन नगरों की खोज हवाई विश्वविद्यालय में नर्सों को प्रतिरूप विकसित किया गया 12 1992 में भारत एवं वितरण के बीच हवाई समझौता हुआ 1999 में मध्य चीन के यूपी प्रांत में 777 256 ईसा पूर्व के 300 प्राचीन कपड़ों की हवाई विश्वविद्यालय मैं नर्सों का प्रतिरूप सूचित किया गया 2001 में नेपाल के शाही परिवार के नरेश वीरेंद्र विक्रम शाह सहित पत्नी एवं अन्य परिवारों की हत्या हत्या के बाद युवराज दीपेंद्र द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास ज्ञानेंद्र कार्यवाहक नरेश दक्षिण अफ्रीका का सत्य मित्र समाप्त 2004 में इराक की प्रशासकीय परिषद के मुख्य सुन्नी नेता गाती मसाज अजीत हाल आप यावर इराक के नए राष्ट्रपति बने 2005 में अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट की 15 बार सफल चढ़ाई की 2006 में चीन के दक्षिण पूर्वी जयंती प्रांत के सांदीपन गांव में आदिमानव का वचन मिला ईरान ने परमाणु शोध कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ इसी प्रकार के समझौते से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा कि वह वार्ता को तैयार है लेकिन परमाणु कार्यक्रम पर कार्यक्रम पर रोक लगाना उसे मंजूर नहीं ब्रिटेन के शिक्षाविदों ने इस्राएली विश्वविद्यालय के बहिष्कार का निर्णय दिया साल 1958 में अशोक कुमार भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी में से एक का जन्म हुआ 1955 में भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक सुरेश संगति 1991 में भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ का जन्म हुआ 1 जून 1969 को विलियम वेलकम एचडी पंजाब उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल का निधन हुआ था ।

आज का खास- 
(1) अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
(2)  विश्व दुग्ध दिवस 
(3)  World Milk Day
  दुनिया भर में 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है स्वास्थ्य के लिए दूध कितना महत्व रखता है और यह हमारी डाइट का कितना जरूरी होता है इस बात को समझाने और दूध को डाइट में शामिल करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है इसके साथ ही दूध को पेसिफिक भोजन के रूप में मान्यता देना भी इसका उद्देश है इस दिन को मनाए जाने के लिए हर वर्ष एक विशेष टीम गए की जाती है इस दिन को मनाने की वजह दुनिया भर में दूध को वैश्विक भोजन के रूप में मान्यता देना है लोगों को लगता है कि केवल बच्चों की सेहत के लिए ही जरूरी होता है और बड़ों को इसकी जरूरत नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है दूध हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है इस बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए विश्व भर में यह दिन मनाया जाता है लोगों को यह समझाने की कोशिश भी की जाती है कि दूध को डाइट में शामिल करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसको पीने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं इसके साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश डेरी या दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में स्थिरता आजीविका और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना दी है
विश्व योग दिवस के अवसर पर इस बार की टीम पर्यावरण पोषण और सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ डेयरी क्षेत्र में एकता पर केंद्रित होगी इस दिन जागरूकता फैलाने के लिए जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे वह इसी को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे विश्व दुग्ध दिवस को मनाए जाने की शुरुआत वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी जो कि संयुक्त राष्ट्र के विभाग खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा की गई थी भारत सहित दुनिया भर में जहां एक उनको विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है तो वहीं भारत में 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस भी मनाया जाता है राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पहली बार 26 नवंबर 2014 को मनाया गया था यह दिन डॉ वर्गीज कुरियन के सम्मान में मनाया जाता है जिनको भारत में श्वेत क्रांति का जनक माना जाता है डॉक्टर कुरियन का जन्म 26 नवंबर को हुआ था जिसकी वजह से इस दिन को राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है
आज का राशीफल 
     (1) अंक 
आज आप स्वतंत्र महसूस करेंगे व्यापार में तरक्की के आसार हैं संतान आपका कहना नहीं मानेगी जिसके कारण आप चिंता महसूस करेंगे।   
     (2) अंक 
आज आप जीवनसाथी के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं भीम विवाह हो सकता है जो समस्याएं आपको परेशान कर रही है उन्हें हल करने के लिए दिल का इस्तेमाल करें काम पर ज्यादा ध्यान दें
     (3) अंक 
आपकी व्यक्तिगत समस्त समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं मानसिक दबाव से बचने के लिए योगा करें आपके और आपके प्रिय के बीच कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर हो सकती है अपनी व्यापारिक क्षमताओं को बढ़ाएं
     (4) अंक 
आज किसी बड़े व्यक्ति का साथ आपको उस तक उच्च शिखर पर पहुंचाने में मददगार साबित होगा किसी पर अंधविश्वास ना करें अन्यथा बिना बात के परेशानी खड़ी हो सकती है सट्टा और जुआ आदि से दूर रहें
    (5) अंक 
आप अपने उसूलों व सिद्धांतों पर कायम रहेंगे पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी और आप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे कार्यस्थल पर आपका व्यवहार आपको प्रकृति दिलाएगा यात्रा में सावधानी बरतें
    (6) अंक 
कार्यक्षेत्र वाघेरे घरेलू कार्यों में मेहनत करनी पड़ सकती है आमदनी में रुकावट आएगी अभी कोई नया महत्वपूर्ण कार्य शुरू नहीं करें तो अच्छा है संतान की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी प्रेम संबंध में अवरोध उत्पन्न होगा
     (7) अंक 
आज आपको बातचीत में सावधानी बरतनी चाहिए किसी बात को लेकर प्रिय जनों या पति से संबंध बिगड़ सकते हैं आपको सरकारी कामकाज एवं मुकदमे में विवाद आदि का भी सामना करना पड़ सकता है
      (8) अंक 
अचानक आए खर्चे आज आप का आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं सहकर्मियों और वरिष्ठ से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा जिंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है
      (9) अंक 
आज आप में भौतिक और भावनात्मक रूप से भारी बदलाव आ सकता है आर्थिक तौर पर तकलीफ है आएंगी कुछ अच्छा पाने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे माता-पिता से संबंधों में सुधार होगा मानसिक तनाव एवं शारीरिक कमजोरी की समस्या रहेगी व्यापार की नीतियों पर पुनर्विचार करेंगे जीवनसाथी का भावनात्मक लगाव सार्थक सिद्ध होगा 
आज विश्वव्यापी भविष्वावाणी
आज का दिन सभी लोगों के लिए कामयाबी और मान सम्मान देना इन दिल आने वाला दिन होगा आज का दिन अगली योजनाओं को कामयाबी दिलाने का भी आश्वासन देता है आज का दिन भाभी घटनाओं के लिए शुभ संकेत नहीं है

आज का स्वास्थ
स्त्रियो के गुप्त रोगो की चिकित्सा :- 
सफेद कपड़ा ,लाल कपड़ा ,प्रतिमाह दो चार बार होना, पेट में तकलीफ होना तथा कमर में दर्द बढ़ जाना ,आदि  के उपचार में कच्चा पुदीना एक कट्टा लेकर दो गिलास पानी में उबाल कर  एक कप  जूस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर सुबह खाली पेट एक बार और रात में सोते समय दूसरी बार पी लेना चाहिए इस प्रकार से 40 दिन तक यह करते रहें । परहेज : आचार, बैगन, मुर्गी -अंडे तथा मछली आदि का सेवन ना करें ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !