कसोंठी पर खरा उतरना है ?
आज आम आदमी बहुत ही ज्यादा समझदार हो गया है । ये समझदारी उसे समय-काल और परिस्थितियों ने दी हैं । इसी समझदारी को हम यह भी कह सकते है कि आज का आदमी परिपक्व हो गया है जैसे खरा सोना । वह अपना भला-बुरा समझता है ।
वर्तमान समय चुनावी दंगल का चल रहा है । इस चुनावी दंगल दो लोगो के बीच चल रहा है । पहला वोट लेने वाले और दूसरा वोट देने वाले की बीच रहा है । ठीक इसी प्रकार म०प्र०मे भी दो ही पार्टी काग्रेस और भाजपा है । इन दोनो पार्टा को यहां की जनता देख चुकी हे तीसरी पार्टा का इंतेजार है ? अब ऐसे मे कांग्रेस पार्टी मे कुछ भी दम नही दिख रहा है अकेले श्री कमलनाथ के भरोसे आमजन नही बैठ सकती । शिवराज सरकार को सबसे बड़ा खतरा अंतर्कलह से है। सब दिग्गजों के कारण इस बार चुनावी दंगल मे तीसरी पार्टा को लाभ मिल सकता है । यह तीसरी पार्टी "आम आदमी पार्टी" हो सकती है । लेकिन धनाभाव और कार्यकर्ताओं का अभाव के कारण पिछड़ सकती है ।ऐसे मै श्री अरविंद केजरीवाल स्वयं यहां के चुनाव दंगल मे अपनी मौजूदगी मे भाग लेते है और पार्टा फंड का उपयोग और सीदे उम्मीदवार से वार्तालाप करते है तो शायद भाजपा के गढ़ मे अपना परचंम फैरा कर जीत सकते है। आज सभी लोग आसमान की ओर ताक रहे है कि कोई अच्छा कार्य या अमृत की बूंद उनके मुंह मे आकर गिर जाए और वे अमर हो जाए । ऐसा कुछ नही होने वाला हे । जो कुछ भी होगा वह अच्छा ही होगा । धर्म की आड़ लेकर जनता को कब तक गुमराह किया जावेगा । 21वी शदि का मानव सब समझ रहा है। अब परिवर्तन की लहर चारो तरफ चल रही हे । अभी नही तो कभी नही वाली कहावत चरितार्थ हो रही हे अतः ऐसे समय मे "आम आदमी पार्टा" यदि म०प्र० के नगरीय चुनाव मे अच्छा प्रचार प्रसार करती है तो अपने मकसद पर कामयाब हो सकती है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का इस संबंध मे कथन है कि "आम आदमी पार्टी " मे किसे सीट देना है, कौन जीत सकता है ? की उचित सलाह ले वो भी बिलकुल मुफ्त ले । इसके लिऐ आपको www.shriramdhun.com सर्च कर सकते है और पता लगा सकते है कि आखिर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन है कौन ? और के लिए यै ओर क्या कर सकते है ?
Comments
Post a Comment