कल-आज-कल की बाते जाने ?गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन से--
कल- आज -कल के इतिहास मे
कुछ आवश्यक बातो का समावेश कर नये ढ़ग से पेश किया जा रहा है आशा है सभी लोगो को पंसंद आएगा अथवा
रुचिकर होगा । इस लेख का लाभ सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पहुचे
अच्छा लगे या बुरा लगे आलोचना करने का,धन्यवाद देने का पूरा अधि-
कार है आपको ।
कल-आज-कल के बारे मे आपको
निम्नलिखित बातो की जानकारिया दिन-दिनांक के हिसाब से रोजाना मिलते रहेगी :-
* इतिहास की जानकारी
*आज की विश्वव्यापी भविष्वावाणी
*आज का खास दिन ( पर लेख)
* आज का भविप्यफल
* स्वास्थ्य उपचार :-
* हस्तरेखा से स्वास्थ
* कुण्डली के ग्रहो से स्वास्थ उपचार
* टेरो कार्ड से स्वास्थ उपचार
* प्राकृतिक चीजो से स्वास्थ उपचार
* इतिहास में दर्ज है सवाल का अनोखा जवाब 24 मई 1956 को वाराणसी जिले का अधिकारी नाम की बार किया गया था वाराणसी शहर का जन्मदिन इस लिहाज से मनाने की परंपरा अधिक पुरानी नहीं है ।
24 म ई की महत्वपूर्ण घटनाएं :-
* 1994 में सऊदी अरब मैं हाथ से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मच जाने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु हुई थी
* 2000 में दक्षिणी लेबनान से 22 साल का खूनी दौर समाप्त कर इजराइली सेना वापस लौटी थी
* 2002 में नेपाल में नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाली कांग्रेसका डी से निलंबित किया था
* 2003 में इजरायल के प्रधानमंत्री एरियल शेरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजनाओं को स्वीकार किया
* 2005 में एमपी इंक बेयर मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गए
* एमपी इंक्वायरी मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गए 2007 में एंबा निकोलसन रिपोर्ट यूरोपीय संघ की संसद में पारित
* 1819 में महारानी विक्टोरिया ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की महारानी का जन्म
* 18 से 96 में करतार सिंह तांबा भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक का जन्म
* 1952 में रंजन मथाई का जन्म
* 1954 में बचद्री पाल
* माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम भारतीय महिला का जन्म हुआ था
* 2000 वर्ष में मजरूह सुल्तानपुरी हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर का निधन हुआ था ।
आज की विश्वव्यापी भविष्वावाणी
24 मई के महत्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
* राष्ट्रमंडल दिवस
* विश्व तपेदिक दिवस
राष्ट्रमंडल खेल दिवस
राष्ट्रमंडल दिवस भारत की नहीं अपितु संसार के कई देशों के द्वारा साथ मिलकर मनाया जाता है यह दिन उन देशों के मध्य मनाया जाता है जो राष्ट्रमंडल देशों की सूची में शामिल होने के लिए निर्धारित सभी शर्तों को मान कर समझौते पत्र पर हस्ताक्षर करते हैं इस दिन को मनाने के पीछे का कारण इंसानियत और मानवता को बढ़ावा देना है राष्ट्रमंडल दिवस के दिन सभी सदस्य एक साथ मिलजुल कर रहने एवं हर समस्या को शांति से मिलकर हल करने का रास्ता निकालते हैं।
तेरा राष्ट्रमंडल सदस्यों में भारत एक शक्तिशाली सदस्य है 53 सदस्यों की एक मंडली में एशिया अफ्रीका एवं यूरोप महाद्वीप के देशों ने सदस्यता द है इस संगठन में अधिकतर वहीं से शामिल है जो कभी ना कभी ब्रिटिश शासन के गुलाम रहे हैं
सन उन्नीस सौ एक में महारानी विक्टोरिया ने पहली बार अपने जन्मदिन पर इस तरह के संगठन में बारे में सोचा था फिर उनकी मृत्यु के पश्चात 1 साल बाद सर्वप्रथम एंपायर डे साम्राज्य दिवस सन उन्नीस सौ दो में आयोजित किया गया कुछ समय बाद सन 1958 में हैरोल्ड मैकमिलन ने एंपायर डे का बाद में नाम बदलकर कामनवेल्थ दे राष्ट्रमंडल दिवस कर दिया संसार में बहुत से देशों पर ब्रिटिश साम्राज्य का राज हुआ करता था धीरे-धीरे सभी देश आजादी की ओर बढ़ रहे थे इन देशों में को एकत्रित रखने के उद्देश्य से ही राष्ट्रमंडल दिवस मनाने की घोषणा की गई थी क्योंकि एकता ही इस संसार में शांति कायम कर सकती हैः।
राष्ट्रमंडल दिवस सन 2021 में 24 मई को मनाया जाएगा इस साल का राष्ट्रमंडल दिवस अपनी 71वी वर्षगांठ को चिन्हित करने जा रहा है ।
आज का भविप्यफल
1* धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी दांपत्य जीवन में मनमुटाव।
2* आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी प्रयास किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी
3* आज का दिन आपके लिए अच्छा है प्रेम प्रसंगों में सफलता मिल सकती है
4* आज परेशानियों से घिरा हुआ चिंतित होगा शारीरिक कष्ट भी हो सकता है
5* पत्नी का स्वास्थ खराब होगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा नौकरी मिलने की संभावना भी है
6* धन लाभ के योग बन रहे हैं सभी परेशानी दूर होगी ।
7* आज का दिन जोखिम उठाने वाला दिन है
8* आज के दिन घर परिवार की ओर विशेष ध्यान दें रिश्तो में तनाव आ सकता है
9* आज का समय व्यवसाय को आगे बढ़ाने का है और आप काफी हद तक सफलता प्राप्त करेंगे नौकरी पेशा लोगों को को बॉस की डांट फटकार का सामना करना पड़ सकता है।
आज का राशिफल
वृष- आज आपके सोचे समझे कार्य पूरे होंगे।
मिथुन- आज के दिन कोई भी कार्य का निर्णय जल्दबाजी में ना लें भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
कर्क- आज आपके पारा बारिक जीवन में स्थिरता आ सकती है माता-पिता से मतभेद भी हो सकते हैं।
सिंह- आज आर्थिक स्थिति के मामलों में समझदारी से काम लेना होगा जीवनसाथी की तलाश है हर कार्य को पूरा करें।
कन्या- आज आपका पूरा दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा आलस भी बना रहेगा।
तुला- आज आपका मन कुछ जानने के लिए उत्साहित रहेगा आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिल सकती है मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा ।
धनु- आज आपके काम में सुधार होगा ।
मकर- आज का दिन आपके लिए तनाव पूर्ण रहेगी अचानक परेशानी आने के संकेत हैं ।
कुंभ - आज आपको आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा धन लाभ के योग बने रहेंगे।
मीन- आर्थिक रूप से लाभकारी दिन सिद्ध होगा इस मौके को फायदा उठाने में की भलाई होगी हनुमान जी की पूजा करते रहें ।
क्या आप बढ़ती उम्र मे बार बार पेशाब आने से परेशान है तो आप डाँक्टर अथवा अस्पताल जाने की भूल ना करे !
उपाय यह है कि -"आप जासौद के
पौधे के 4-5 पत्ते रोजाना खाली पेट
सुबह चबाऐ अथवा उसका रस निकाल कर ले । आपकी यह बिमारी ठीक तो होगी साथ ही शरीर मे आ रही शिथिलता से भी
निजाद मिलेगी "
हस्तरेखाओ से भी हम होने वाली
बिमारियों का पता लगाकर उसका
उपचार कर सकते है ।
ठीक इसी प्रकार से कुण्डली, टेरोकार्ड,अंकज्योलिष के द्वारा भी
स्वास्थ्य और उपचार कर आम जनो को लाभ दिलाया जा सकता है ऐसा मानना है गुरुजीसत्यवादी
Comments
Post a Comment