कल-आज-कल-इतिहास मे प्रस्तुतआज का इतिहास कल के इतिहासमे होगा भविष्य का इतिहास :-
आज 28 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाक्रमो का चक्र ।
1* 1567 को जेम्स तक को सपोर्ट नेट का राजा बनाए गए
2* 1748 ईस्ट इंडिया कंपनी की सहायता के लिए ब्रिटिश सेना की पहली सैन्य टुकड़ी भारत पहुंची
3* अट्ठारह सौ 76 साइंस एसोसिएशन की स्थापना
4* 1911 मोहन बागान ने पहली बार आईएएफ शील्ड जीती
5* 1937 जापानी सेना ने चीन की बीजिंग और चयनित शहरों पर कब्जा किया
6* 1949 ब्रिटिश ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन रेडियो पर प्रसारण शुरू हुआ
7* 1968 पॉप पॉप सिस्टम ने ईसाइयों के लिए गर्भनिरोधक के इस्तेमाल पर लगी धार्मिक पाबंदी को बरकरार रखने का ऐलान किया
8* 1980 मार्च को ओलंपिक में भारत ने हॉकी में स्वर्ण पदक जीता
9* 2013 राज में कान के एक होटल के 10.3 करोड़ ब्यूरो के हीरे की चोरी हुई
10* प्रसिद्ध समाज सुधारक शिक्षा शास्त्री और सो जा सेनानी ईश्वर चंद्र विद्यासागर का निधन 29 जुलाई 18 सो 91 में हुई
11* भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली प्रमुख महिला में से एक अरूणा आसिफ अली का निधन 29 जुलाई 1976 में हुआ था
12* 1960 में उत्पन्न कुमार सिंह लोकसभा के महासचिव का जन्म हुआ था
13* 1904 जे आर डी टाटा आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में से जेआरडी टाटा का नाम सर्वोपरि है का जन्म हुआ था
आज का विश्वव्यापी भविष्यवाणी
आज का अंक ज्योतिषफल
अंक-1- मूलांक 1 आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी से कार्य करें नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य में व्यापार में लाभ के अवसर काम ही आएंगे कार्यक्षेत्र महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है सोच विचार कर निर्णय परिवार का सहयोग मिलेगा पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है आपको परेशान कर सकते है।
अंक-2- मूलांक 2 आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी से कार्य करें नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य करें कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है सोच विचार कर निर्णय ले परिवार का सहयोग मिलेगा पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है आपको परेशान कर सकते हैं खान-पान पर नियंत्रण रखें
अंक-3- मूलांक 3 कार्य क्षेत्र में व्यापार में व कारण आपके अनुकूल कम ही रहेगा भाग्य का साथ कभी मिलेगा नहीं योजनाओं का कार्य न करें बनते हुए कार्यों में बाधाएं आ सकती है मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी प्रयास जारी रखें परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा
अंक-4- मूलांक 4 आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों का सहयोग मिलेगा अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगी व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे कार्यक्षेत्र और व्यापार में बदलाव के अवसर सामने आएंगे परिवार का सहयोग मिलेगा वे की अधिकता रहेगी मौसम के बदलाव से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है
अंक-5- मूलांक 5 आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें बनते हुए कार्यों में बाधाएं आ सकती है मन में किसी बात को लेकर आशंका बनी रहेगी व्यापार में लाभ के अवसर कम ही मिलेंगे मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है वहां के प्रयोग से सावधानी बरतें
अंक-6- मूलांक 6 आज आपका दिन उपलब्धियों भरा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों के सहयोग से मुश्किलें कार्य भी बनवा सकेंगे व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे भावनाओं में बहकर महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय डालन पर यार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है आपका स्वास्थ्य सामान रहेगा
अंक-7- मूलांक 7 आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल कमी रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें बनते हुए कार्यों में बाधाएं आ सकती है व्यापार में लाभ के अवसर कमी सामने आएंगे विरोधी सक्रिय हो सकते हैं यादों की स्थिति से दूर रहें अपने व्यवहार में समवता बनाए रखें आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें परिवार का सहयोग मिलेगा परिवारिक समस्या का समाधान प्राप्त रहेगा वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतें
अंक-8- मूलांक 8 आज आपका दिन उपलब्धियों भरा रहेगा मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों के सहयोग से मुश्किल कार्य भी बन सकेंगे महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात संभव है कार्यक्षेत्र और व्यापार में आपको संबंधों का लाभ मिलेगा परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी मौसम के बदलाव में आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है घर पर किसी अतिथि कौन हो सकता है
अंक-9- मूलांक 9 आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों का सहयोग मिलेगा अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा नहीं योजनाओं का कार्य आरंभ कर सकते हैं व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है आपकी सामाजिक छात्रवृत्ति होगी आपका स्वास्थ्य सम्मान रहेगा ।
आज का विशेष खास-
1* आज 29 जुलाई 2022 को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है वैश्विक स्तर पर लोगों के संरक्षण को लेकर भारत की स्थिति काफी अच्छी है शिकार व आदमपुर होने की वजह से इनके संरक्षण को लेकर अभी भी चुनौतियां बनी हुई हैं। वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण व उनकी लुप्तप्राय हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना है कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है साल 2010 में रूस के 4 वर्ग में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बाघों की आबादी वाले 13 देशों ने हिस्सा लिया सभी ने से 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य दिया गया है यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत एक देश है जिसने 10 से 4 साल पहले 2018 में ही प्राप्त कर लिया 2018 में इंडिया में 2967 से ज्यादा हो चुकी है अभी 2022 की एमटीपीए की गणना के आंकड़ा आना बाकी है देश में बाघों की 8 प्रजातियां हुआ करती है पर अब सिर्फ 5 प्रजातियां पाई जाती हैं यह पांचों है लाइब्रेरियन बंगाल टाइगर इंडोचाइनीस मनवा सो मत रन बाघ का अवैध शिकार जंगल को अंधाधुंध कटाई वन में आने की कमी और इनके आवाज को नुकसान पहुंचाना इन के लुप्त होने के प्रमुख कारण हैं इनकी खाल नाखून और दांत के लिए सर्वाधिक शिकार किया गया कड़े कानून के बावजूद शिकारी खाल के साथ पकड़े जाने की घटना देश भर में आते रहती है देश में बाघों के संरक्षण के लिए वर्ष 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया उस समय देश में मात्र 8 अभ्यारण है वर्तमान में 2005 तक इनकी संख्या 53 हो चुकी है वर्ष 1973 में बना उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क सबसे पुराना तो रामगढ़ विषधारी राजस्थान बा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान 53 वा सबसे नया है इसके अलावा नागार्जुन सागर श्रीशैलम आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है यह 3568 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।भारत में बाघ विश्व में सर्वाधिक भाग भारत में पाए जाते हैं देश में कुल 2967 बाघ पाए जाते हैं जो कि दुनिया की कुल आबादी का 75 फिर भी है थम 2010 से अब तक हड़ताल बाघ दिवस यह खास थीम मनाई जाती है अभी 2022 की थीम की घोषणा बाकी है 2021 की थीम उनकी उत्तर जीवित का हमारे हाथ में है की थी ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment