कल-आज-कल के इतिहास मे आज-खास-

आज-कल-आज-इतिहास मे आज खास इतिहास  का महत्वपूर्ण बतला रहे है :
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

* 30 जुलाई- ऐतिहासिक घटनाऐ 
* विश्वव्यापी भविष्यवाणी
* अंक-ज्योतिषफल 
* आज 30 जुलाई का खास अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस ।
* देश-विदेश की ऐतिहासिक घटना

    30 जुलाई के याद की बात करें तो वर्ष 2012 का पैटर्न याद आता है जब अचानक रात के 2:30 बजे बिजली गुल हो जाती है बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के 7 राज्यों की बिजली गुल हो जाए तो यह बहुत बड़ी बात है दरअसल 30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड मैं खराबी के कारण दिल्ली उत्तर प्रदेश जम्मू-कश्मीर पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 बिजली गुल होने से 36 लोग प्रभावित हुए बिजली ठप होने के कारण कई ट्रेन को बीच में रास्ते में रोकना पड़ा और राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा थम गई मेट्रो ना चलने से दिल्ली की रफ्तार जैसे टूट गई बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया 

देश दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार से है:-

1* 1836 में अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ
2* 18 सो 86 देश की पहली महिला विधायक और समाज सुधारक एस मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ
3* 1909 में राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया
4* 1930 एंड बीपी रेडियो पर डेथ वैली देश का पहला प्रसारण हुआ
5* 1942 में जर्मन की सेना ने बेलारूस के मैच में दो हजार 25000 यहूदियों की हत्या की
6* 1957 में एक्सपोर्ट रेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना हुई
7* 1966 में इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्व कप पहली बार जीता
8* 1980 में आना तो देश क्यों को स्वतंत्रता मिली
9* 2002 में कनाडा के ने अलकायदा सहित साथ समूह को आते आतंकवादी संगठन घोषित किया
10* 2007 में चीनी वैज्ञानिकों ने 10 गांवों में लगभग 5000000 साल पुरानी चट्टानों की खोज की
11* 2012 में उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते दिल्ली सहित सात राज्यों में बिजली गुल 36 करोड़ों को को प्रभावित हुए
12* 1945 में नवीन चावला भारत के शोध में मुख्य चुनाव आयुक्त रहे
13* 2019 में सुबीर गोकर्ण भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री का निधन हुआ

*विश्वव्यापी भविष्यवाणी*

आज के दिन जिसे भी आप गुरु मानते है उन्हे उनकी इच्छानुसार वस्तु दान मे दे आपकी मनोकामना पूरी होगी । यह सत्य वचन है सब्र करे आपकी मनोकामना पूरी होगी।

*अंक ज्योतिषीय भविष्यफल*

1* अंक 1 बालों को आय में बढ़ोतरी हो सकती है लव रिलेशन के लिए कुछ अहम फैसले ले सकते हैं बच्चों की पढ़ाई पर खर्च अधिक होगा
2* अंकित दो आज का दिन प्रकृति भरा होगा जीवन में जारी रहेगा अगर किसी कारण बस काम रुके हुए हो तो आजा रफ्तार पकड़ेंगे
3* शाम के 3:00 बजे आज आप भावनाओं में बहकर कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं इस तरफ विशेष ध्यान रखें कुछ लोगों को को को पिता से धन प्राप्त हो सकता है
4* अंक 4 वाले आपके जीवन में अगर कुछ समस्याएं चल रही हैं तो वह अभी और बढ़ेंगी निराश ना हो जोश और उत्साह से उनका सामना करें अचानक किसी की सहायता मिल सकती है
5* अंक 5 वाले आज आपको खुशखबरी मिलेगी मेहमानों से घर भरा रहेगा जीवनसाथी का कोड आपका दिन खराब कर सकता है सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं
6* 16 वाले आज आप अपनी निजी समस्याओं में गरे रहेंगे
किसी नए काम को पूरा करेंगे कुत्ते की अधिकता के कारण पति पत् में मनमुटाव हो सकता है
 7* रिश्तो में प्रेम का संचार होगा नौकरी का प्रस्ताव विदेश से आ सकता है गाड़ी वाहन ध्यान से चलाएं
8* मन प्रसन्न रहेगा सभी परेशानी न्यू का अपने बुद्धि से सुलझाने का प्रयास करें यह के प्रति आज जागरूक रहें
9* आज अचानक कोई घटना घट सकती है विवेक से काम ले कोई छोटी यात्रा होने की संभावना है व्यापार में वृद्धि हो सकती है पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल रहेगी वासना से दूर रहें दुर्घटना भी हो सकती है

*आज का खास* 

1* चन्द्र दर्शन
2* श्रावण शुल्क 2
3* सिंघारादोज
4* अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस
अमेरिका और बाकी दुनिया इस दिन को लोगों को के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाते हैं
    *दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल होता है यह भले ही खून का रिश्ता नाम लेकिन दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है जिसे दिल से निभाया जाता है इस रिश्ते को और मजबूत करने को हर साल अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस  मनाया जाता है ।*
    * दोस्ती ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है क्योंकि दोस्त जिंदगी को खुशनुमा बनाने के साथ-साथ हमारी जिंदगी के सुख और दुख के साथी भी होते हैं इस दुनिया में मां बाप के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हमें अपनेपन का एहसास होता है  *

इस बार 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाएगा

      अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था जिसकी याद और गम में उसके एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था तब से इस दिवस को मनाने का प्रचलन चला आ रहा है हर वर्ष दोस्ती के भाव को जिंदा रखने के लिए एवं दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है इस दिन दोस्ती में को यादगार बनाने के लिए दोस्त अपने साथियों के साथ बाहर घूमने जाते हैं स्वादिष्ट व्यंजन का सेवन करते हैं एक दूसरे को उनकी पसंद का उपहार देते हैं आज दिन पर एक दूसरे को रंगीन दोस्ती के पेंट यारीवन और फूल देकर इस दिन को मनाते हैं सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो लेकर शेयर कर बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती यारी के इस दिन को खास तरीके से मनाते हैं सोशल मीडिया आने के बाद और भी अधिक लोकप्रिय हो गया है ।
     

गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन


Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !