आज-इतिहास मे कल का भविष्यफल

आज का इतिहास जानने के लिए यह आवश्यक है कि आज के दिन विश्व मे कौन कौन सी घटनाऐ घटी थी । उसे हम क्या शिक्षा लेते हैं जो हमारे भविष्य को कैसे सुरक्षित रखते है। आज का दिन खास क्यो है? कल की भविष्यफल कैसा होगा आदि आदि बातो के बारे मे बतला रहे है 
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

31 अगस्त की घटित महत्वपूर्ण  तथा ऐतिहासिक घटनाऐ इस प्रकार से है :-

1* 1813 प्राय युद्ध युद्ध के अंतिम चरण में ब्रिटिश कालीन सैनिकों ने दोनों दिया शहर पर कब्ज कर लिया था
2* 1800 थॉमस एडिसन ने पहला दिन प्रोजेक्टर काइनेटोस्कोप पेटेंट किया था
3* 1919 अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था
4* 1941 द्वितीय विश्व युद्ध मैं जर्मन की हार हुई थी
5* 1947 हंगरी में सत्ता कम्युनिस्टों के हाथ में आई थी 2010 में भारतीय संसद ने परमाणु संयंत्र मैं किसी दुर्घटना की स्थिति में शीघ्र मुआवजा निश्चित करने वाला परमाणु दायित्व विधेयक को पारित किया था
6* 2010 में भारत सरकार ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹5000000 की सहायता राशि को बढ़ाकर $100000000 कर दी थी
7* 1999 मास्को में बम विस्फोट की श्रंखला में एक व्यक्ति मारा गया और 40 अन्य घायल हुए थे
8* 2010 भारत संसद में परमाणु संयंत्र में किसी दुर्घटना की स्थिति में स्वीकृत मुआवजा सुनिश्चित करने वाला परमाणु दायित्व विधेयक को पारित किया था
9* 1987 में थाईलैंड एयरवेज लाइट 365 थाईलैंड के ओपेक के पास महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 83 लोग मारे गए थे
10* 1991 में किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से अपनी आजादी की घोषणा की थी
11* 1996 पूर्व मशहूर मरजानी ने अपने पूर्व प्रतिद्वंद को हराने में मदद के लिए अपील के बाद सद्दाम हुसैन के सैनिकों ने
एपी बल को जप्त कर लिया था 12* 2010 में इराक में 2020 से जारी अमेरिकी सैनिक हस्तक्षेप अधिकारिक रूप से समाप्त किया गया था
13* 2016 ब्राज़ील के राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ को कार्यालय से हटा दिया गया था

31 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1* 1979 भारतीय संगीतकार युवान शंकर राजा का जन्म
2* 1977 अमेरिकन रेसलर गायक चित्रकार और लेखक जेआरडी का जन्म हुआ
3* 1919 पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखक अमृता प्रीतम का जन्म
4* 18777 इतालवी चिकित्सक और शिक्षक मारिया मांटेसरी का जन्म

31 अगस्त को निधन हुए व्यक्ति

1* 2002 ईरानी संगीतकार भरत मेहरा का निधन हुआ था
2* 1973 अमेरिकी फिल्म निर्देशक जौनपुर का निधन हुआ था
3* 1985 ऑस्ट्रेलिया जीव विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता में अलार्म भर नेट का निधन हुआ
4* 2002 ईरानी संगीतकार भारत मेहरात का निधन हुआ था

आज का खास दिन का महत्व

1*गणैशोत्सव शुरू
2*विनायक चतुर्थी दिवस
3*चौथ चंद्रवृत
4* घुमंतू जातियों का विमुक्ति दिवस -
    प्रतिवर्ष 31 अगस्त को भारत में भी मुक्ति दिवस मनाया जाता है यह दिवस घुमंतु जातियों या घुमक्कड़ जातियों के बराबरी का दर्जा दिलाने और सामाजिक न्याय के लिए मनाया जाता है
* अंग्रेजी सरकार ने 18 से 71 में घुमंतु जातियों के 193 कबीलो पर जन्मजात अपराधी कानून लगाया था अंग्रेजों ने उक्त वक्त इन घुमंतु जातियों के लोगों को एक खास अधिनियम के तहत 180 साल तक उनके घरों में ही कैद कर दिया था ।
* 18 सो 57 के विद्रोह में इन सभी जातियों ने भाग लिया था जिससे घबराकर यह कानून बनाया गया था यह ऐसी जातियां थी जो लगातार घूमती ही रहती थी परंतु 193 के अलावा भी कई जातियां थी जो अंग्रेजों की सूची में नहीं थी।
* इसके बाद पुलिस में भर्ती होने वाले रंगरूटों को इनके बारे में पढ़ाया जाने लगा प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया जाता था कि यह जनजातियां पारंपरिक तौर से अपराध करती आई है
* इस कानून के चलते देश भर में लगभग 50 ऐसी बच्चियां भी बनाई गई जिनमें इंजन जनजातियों को जेल की तरह कैद कर दिया गया और यहां 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा दिया गया एक चौकी पर इसी को प्रतिदिन सभी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ती कि कानून कानपुर में 159 एकड़ में यह बस्तियां बसाई गई भारत की स्वतंत्रता के बाद या कानून 31 अगस्त 1951 को हटाया गया था और सभी जातियों को घूमने का अधिकार मिला तभी से इसी सभी घुमंतु जातियों से मुक्ति दिवस के रूप में हर साल मनाई जाती है ।
   देश में करीब 666 जातियां विमुक्त या घुमक्कड़ जातियों की श्रेणी में है इन्हें पिछड़ी जातियों के साथ आरक्षण मिला हुआ है भारत में घुमंतु जातियों जातियां बेमानी जाती है जो कभी भी एक स्थान पर नहीं रहती है बंजारा पार्टी साथी बावरिया आदि जाति को मन तू माना जाता है विमुक्त जातियों को 27% प्रतिशत आरक्षण अन्य जातियों के साथ देने की अपेक्षा प्रथक से 7% आरक्षण मिलने की मांग के चलते हाल ही में इस पर सरकार ने कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरक्षण के चलते ऐसी कई जातियां हैं जो घुमंतू नहीं है वह भी खुद को हुमन त घोषित करने में लगी हुई है और यह भी देखा गया है कि कई बनवासी आदिवासी समाज को भी घुमंतू की श्रेणी में रखा गया है

आज का राशीफल (अंक-ज्योतिषफल )

1* मूलांक 1 वाले आपका दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है आगे का साथ मिलेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति मिल सकती है मौसम के बदलाव से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है
2* मूलांक 2 वाले आज आपका दिन सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में बाधा वन आपके अनुकूल रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं व्यापार के लाभ के अवसर सामने आएंगे परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है पेट के रोग आपको परेशान कर सकते हैं खानपान पर नियंत्रण रखें
3* मूलांक तीन बातें आज आपका दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों का सहयोग और अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा
4* मूलांक 4 वाले आज आपका दिन है सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी से कार्य करें नई योजना पर कार्य आरंभ करने से पहले सलाह लेने व्यापार के लाभ के अवसर कम ही सामने आएंगे किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें विरोधी सक्रिय हो सकते हैं मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है
5* मूलांक 5 वाले आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी से कार्य करें किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें विरोधियों से सावधान रहें महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति के सामने आएंगे वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतें
6* मूलांक 6 वाले आज कार्य क्षेत्र में व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल ही रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें बनते हुए कार्यों में बाधा आ सकती है या पार में लाभ के अवसर सामने आएंगे परिवार का सहयोग मिलेगा संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है
7* मूलांक 7 वाले आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में बाधा बन आपके अनुकूल कम ही रहेगा योजनाओं और कार्यक्रम करने से पहले चलाने में मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी परिवार का सहयोग मिलेगा पुराने मित्रों से मुलाकात होगी आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा
8* आज मूलांक 8 वाले कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी बरतें नुकसान होने के भरपूर चलते बन रहे हैं कार्यक्षेत्र और व्यापार में नई योजनाओं का आरंभ ना करें विरोधी सक्रिय हैं पहले से चली आ रही थी कि समस्या का समाधान प्राप्त होगा पेट के रोग आपको परेशान कर सकते हैं खान-पान पर नियंत्रण रखें
9* मूलांक 9 वाले आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं साथियों के सहयोग से मुश्किल कार्य कार्य भी बन सकेंगे कार्यक्षेत्र और व्यापार में संबंधों का लाभ मिलेगा परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है मौसम के बदलाव से आपका स्वास्थ्य प्रभावित भी हो सकता है ।
आगे अपना राशीफल देखे ।

गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन 

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !