आने वाले समय का भगवान गूगल माहराज ,
आने वाले समय मे भगवान को मानने वालो की संख्याओं मे कमी होने की संभावना है । उस समय लोग मोबाइल के बिना नही रह पाऐगे । और हर काम गूगल से पूछ
कर करेगे । गूगल एक काल्पनिक नाम है चूंकि गूगल अभी चल रहा है
परिवर्तन युग मे नाम भी बदला जा सकता है ।मोबाइल का नाम एक प्रोडक्ट का नाम जिसे चलानेवाले
लोग अलग अलग कम्पनी के लोग अलग अलग होते है । किन्तु मोबाइल तो मोबाइल ही रहेगा अर्धात भगवान बनकर रहेगा उसके बगैर लोगो के काम हो नही सकेगा।
ठीक इसी प्रकार से गूगल का नाम या जो भी होगा परिवर्तित नाम होगा इसके बगैर भी इंसान अधूरा रहेगा हुआ ना भगवान स्वरूप ।आने वाले समय मे इस तरह के ना जाने कितने लोग भगवान जैसे अवतरित होगे ।
गूगल को भगवान के समकक्ष इसलिए माना गया है कि वह हमारी बहुत सी समस्याओं को पूरी कर देता है जबकि भगवान पूरी नही कर सकते है । भगवान इन्द्र के मंत्रिमंडल होता है । सरकार का भी
मंत्रीमंडल होता है जो संचालन हेतु
अपनी व्यवस्था अनेको विभागो द्वारा करवाता है ठीक उसी प्रकार से गूगल की पेशकश है । तो आईऐ
आज से 1 साल पहले आपने यूट्यूब पर क्या सर्च किया गया था क्या यह आपको याद है आपने गूगल में क्या-क्या सर्च किया था आप कहां कहां गए आपने किस किस डिवाइस में अपनी गूगल ईमेल आईडी से लॉगिन किया हुआ है इस प्रकार की अन्य जानकारी शायद आपको याद ना हो परंतु कोई है जो आपकी हर गतिविधियों को नजर रख रहा है देख रहा है और उसको रिकॉर्ड भी कर रहा है भारत में लगभग 40 करोड लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से 33 करोड लोग मोबाइल पर इंटरनेट कल का इस्तेमाल करते हैं मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त आप रोज बल्कि कई वेब सेवाओं का प्रयोग करते हैं जैसे गूगल गूगल क्रोम ब्राउजर गूगल में यूट्यूब एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हिंदी कीबोर्ड करने के दौरान हमारे बारे में बहुत सी जानकारियां और सूचना हासिल करता है और उनको सज कर रखता है गूगल हमारे हमें हमारे लिए अनुकूल सेवाएं और जानकारियां उपलब्ध करवाता है ।
हमारे बारे में क्या क्या जानता है गूगल ?
* अभी तक गूगल में जो जो खोजा है :- आपने अभी तक जो कुछ भी हूं गलत लिख कर भेजा है कि सभी कीवर्ड और पाक के गूगल में इसको रहते हैं उनको आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते हैं
Https//history.googal.com/
History/
ऊपर दिए गए लिंक पर जाने के बाद आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना पड़ेगा लेकिन आप बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि यह सब जानकारी आप इजाजत के पास आपकी ईमेल का पासवर्ड है वही देख सकता है यह सब जानकारी देखने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा ।
* गूगल की सेवाओं पर आपकी संभोगतिविधियां :-
आपने गूगल की अलग-अलग सेवाओं में अपने गूगल अकाउंट में से लॉगिन करके जो कुछ भी किया है उसका पूरा रिकॉर्ड आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते है
Https//myactivity.google.comm/my activity.
आप गूगल के माय एक्टिविटी पेज पेज पर जाकर गूगल पर की गई अपनी कोई भी एक्टिविटी जैसे सर्च इमेज सर्च मैप यूट्यूब आदि को देख सकते हैं आप जब भी गूगल पर जाते हैं तो गूगल आपकी हर गतिविधियों को यहां रिकॉर्ड कर लेता है।
* आपके द्वारा गूगल पर दी गई व्यक्तिगत जानकारियां :-
आपने गूगल खाते बनाते समय क्या बाद में प्रयोग करते समय जो व्यक्तिगत जानकारियां देते मोबाइल नंबर जन्मदिन इत्यादि गूगल पर दी है उन्हें निम्नलिखित लिंक पर जाकर देख सकते हैं -
Https// my account googal/privacy.
* किन किन मोबाइल टेबलेट और कंप्यूटर से गूगल पर लॉगिन किया गया है
* क्रोम, एंड्रॉयड पर जो भी लॉगिन पासवर्ड सेव किए हैं
* इस प्रकार से अनेक सावधानियों को प्रदर्शित करता गूगल महाराज आपको गूगल 15 जीबी डाटा स्टोरेज मित्र देता है और उसके बाद कुछ शुल्क देना पड़ता है ।
लेखक-आलोचक- काउसंलर रामधुन
Comments
Post a Comment