म०प्र० सरकार ,गरीबो की सरकार ..!

    म० प्र० सरकार जब से छत्तीसगढ़ सरकार से अलग हुई है तभी से मुफलिसी के दिन व्यतीत कर रही है। इसके बहुत से कारण है जिन पर सरकार को ऐसे हालातो से गुजरना पड़ा है वो तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भगवान भला करे कि उन्होने अपने कन्धो पर भार उठा रखा है और यहां की सरकार यथायोग्य मदद् कर रहे है । अन्यथा म०प्र० की हालत आज और भी ज्यादा खराब होती है ।
    अब ऐसे मे सरकार चलाना और पार्टी को खुश करना बहुत ही टेढ़ी खीर पर भी सरकार चल रही है । इसी वजय से सरकार ने अनेको घौषड़ाऐ करनी पड़ी जो पूरी ही नही हुई । अब उन्ही योजनाओ मे से एक योजना पर आपका ध्यान आकर्षित करवाया जाता है और वह है बुजुर्गों हेतु चलाऐ जाने वाली योजनाएं है जिसपर केन्द्र सरकार ने अनेको स्कीम चलाई और उसका जिम्मा सामाजिक न्याय विभाग को सोपा गया । सामाजिक न्याय विभाग वैसे भी भ्रष्टाचार के नाम पर बहुचर्चित रहा है । म०प्र० मे एक अनूठी वृध्दजनो की स्कीम चलाई जिसमे सरकार को अत्यधिक लाभ होगा । इसमे जो भी प्रवासी परिवार है और विदेशो मे नौकरी करते है और अपने आश्रित मा-बाप को अपने पास नही रख सकते है उनके लिऐ एअर-कंडीशनर वृध्दाश्रम बनाया गया जिसमे सभी श्रेणी के वृध्दजनो को रखने की व्यवस्था की गई है । अब इसमे रहने वाले वृध्दजनो से प्रवासी परिवार से पैसा वसूल किया जावेगा और कुछ लोगो से नामिनल पैसे वसूल किया जावेगा । 
    यह वृध्दाश्रमो का संचालन सामाजिक न्याय विभाग को सोपा गया है उसका उद्घाटन 01-10-22 को होगा और वही पर उसी विल्डग  मे विभाग का कार्यालय भी लगेगा कुछ लोगौ को बुलाया संस्थाओ को भी बुलाया गया है किंतु टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल को नही बुलाया गया है जबकि हमारा टूस्ट वृध्दजनो हेतु वर्षो से कार्यरत है और टूस्ट की मान्यता व अनुदान का प्रकरण शासन के अधिन पेंडिग पड़ा हुआ है । कल उद्घाटन करते समय कुछ संस्थाओ को मान्यता तथा अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है । हमारा टूस्ट धार्मिक एवं सायाजिक कार्य करता है । गाँधी-मोदी विचारक है । टूस्ट को 12ए तथा 80 जी की मान्यता प्राप्त है ।
    टूस्ट द्वारा स०समाचार पत्र आर्यवंश तथा मासिक पत्रीका आज का सत्यवादी का प्रकाशन वर्ष 2012 -2013-14 से निकाला जा रहा है । जब कही कुछ नही हुआ तो टूस्ट के संस्थापक, संपादक,अध्यक्ष,काउंसलर, श्री रामधुन द्वारा गूगल पर ब्लागर ब्लाँग पोस्ट लिखने का कार्य किया जिसमे टूस्ट के बारे मे ,प्रदेश व केन्द्र के बारे मे भी लिखा है वह बहुत बड़ा सत्य है ।  http://www.shriramdhun.com/
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !