कल-आज-कल-अंक ज्योतिषफल

कल- आज-कल मे आज दिनांक 01 नवंबर 2022 का राशीफल मे अपना भविष्य जानने के लिए
देखिऐ आज का अंकज्योतिषफल
मूलांक 1 वाले आज आप आर्थिक बजट मन के मुताबिक हो सकता है कुछ निर्णय को लेकर मनोबल कमजोर रहेगा किसी आयोजन या धार्मिक समारोह में भाग लेना पड़ सकता है गणेश मित्रों या रिश्तेदारों से मिलेंगे पुरानी यादें ताजा करेंगे प्रेमी प्रेमिका के संबंध में मधुरता आएगी
2* मूलांक 2 वाले आज आप व्यापार और कर्म में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे मेहमानों का आगमन हो सकता है और आप उनके सेवा शुरू में लगे रहेंगे किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा सकते हैं दांपत्य संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी
3* मूलांक 3 वाले आज आपकी आर्थिक हालत वापस पहले से मजबूत बनेंगे परिवार के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बन सकता है इस समय चुनौतियों का भरा हुआ दिन साबित होगा चुनौतियों का आज मुकाबला किया तो भविष्य के लिए आप आगे बढ़ सकते हैं
4* मूलांक 4 वाले आज आप रचनात्मक प्रतिभा के बल पर सफलता हासिल कर सकते हैं व्यर्थ के कार्यों में समय व धन नष्ट हो सकता है लेन-देन सावधानीपूर्वक करें
5* मूलांक 5 वाले आज आप व्यापार में कोई बड़ी डील कर सकते हैं कारोबार को बढ़ाने के नए-नए विचार व आईडया आज आपको आएंगे विचारों को क्रियान्वित करने से लाभ मिलेगा अवसरों की कमी नहीं रहेगी छोटी मोटी स्वास्थ संबंधी परेशानी रह सकती है 
6* मूलांक 6 वाले आज आप जीवन के हर पहलू पर कड़ी प्रतियोगिता का सामना करेंगे कोर्ट कचहरी के कार्य में जटिलता आएगी तनाव व चिंता आओ से गरे रह सकते हैं
7* मूलांक 7 वाले आज आपके व्यवसाय काम धंधे आदि बिना किसी रूकावट के होते रहेंगे सरकारी कार्य बनेंगे उच्च पदाधिकारियों से अच्छा संबंध बनाकर रखें वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा
8* मूलांक 8 वाले आज नए लोगों के साथ आपकी मुलाकात होगी सुख शांति बनाकर रखें संतान की शिक्षा पर पैसे खर्च हो सकते हैं
मूलांक 9 वाले आज आप नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी हो सकती है संतान के कैरियर आदि को लेकर चिंतित रहेंगे प्रेमी प्रेमिका के संबंध में मधुरता रहेगी
आज की विश्वव्यापी भविष्यवाड़ी
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक-ज्योतिर्विद अंकशास्त्री, काउसलर 

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !