लापरवाह अफसर की आवश्यकता नही है प्रशासन मे !
केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार हो ,हमे मे लापरवाह अधिकारीयों की आवश्यकता नही है चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो ।
चुनाव की स्थिति को देखते हुए सरकार एक्शन मोड मे आ चुकी है।
भ्रष्ट विभागों के अधिकारियों पर नकेल कसने की आवश्यकता है चूंकि इन अधिकारीयों ने अपने उच्चाधिकारियों के,राज्य सूचना आयोग के अलावा मान० राष्ट्रपति मान० राज्यपाल के साथ साथ मान० प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,मुख्य-मंत्री,मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव म०प्र०शासन के आदेशो का पालन नही किया है उनके विभागो के नाम नीचे दिए जा रहे है जिन्होने एक सामाजिक-धार्मिक टूस्ट को जन-धन क्षति पहचाने मे कोई कसर नही छोड़ी है साथ ही मानसिक रुप से परेशान किया है और अभी भी परेशान कर रहे है जबकि ये सभी विभाग के अधिकारी स्वंम इतने सक्षम है कि वे टूस्ट को दान देते तो भी आज उनके खिलाफ लिखने की आवश्यकता ही आती :-
* जिला कलैक्टर कार्यालय भोपाल
* सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन
* नगरनिगम आयुक्त प्रशासन भोपाल
* बी०डी०ए० भोपाल
* जनसम्पर्क विभाग भोपाल
* संस्कृति विभाग
* गृह मंत्रालय
* राजस्व विभाग
* एवं अन्य अनेको विभाग ।
लेखक-आलोचक-काउसंलर
श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment