सही-गलत आज की मांग है -

क्या आप जानते हो -कि सही क्या
है ? गलत क्या होता है ? आप स्वयं
फैसला करिए और आवाज उठाईऐ
और छुपे हुऐ सत्य को पहचान कर आम जनता के सामने लाने मे हमारी आवाज को बुलंद करिऐ और अपनी समस्याओं का निराकरण करिऐ । 
क्या आप  जानते है कि विश्व मे क्या चल रहा है :-आर्यवंश-आज का सत्यवादी सत्य की खोज-संपादक
1* रुस और यूक्रेन के युध्द को एक साल हो गया है ,थम नही हो पा रही है ।
2*पूरे विश्व मे प्राकृतिक आपदाओं का कहर जारी है ।
3*रूस के विरूद्ध क ई देशो ने आवाज उठानी शुरू कर दी है ।
4*फिलिस्तीन और इजरायल के बीच झड़प चल रही है ।
5*
राज्यो मे क्या चल रहा है :-
1* म०प्र० राज्य मे चुनावी दंगल चल रहा है ।
2*विपक्ष के नाटकबाजी के सत्तारूढ़ पार्टो के मुखिया मात्र आदिवासियों को ही रिझाने हेतु प्रचार प्रसार कर रहै गांव के किसान बन कर हेलीकॉप्टर से हल लेकर उतर रहे है ?
3* पूर्व सी एम श्री कमलनाथ मिटिंग लेते नजर आ रहे है ।
म०प्र० सरकार मे क्या चल रहा है 
1* चुनाव को देखते हुऐ सभी आवश्यक कार्यो पर ब्रैक लगा दिया और ऐसा लग रहा है कि जितने भी प्रशासनिक अधिकारी है वे इसका लाभ उठाकर कोई काम करना ही नही चाह रहे है ।
2* वर्तमान समय मे लोगो की धार्मिक आस्था बढ़ती जा रही है ।
3* यह आस्था हिन्दुओ मे जगाने वाले म०प्र० सरकार का अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग है ।
4*म०प्र० के सिहोर जिले विष्णु पुराण कथाकार द्वारा रुद्राक्ष बाँटे जाने के आयोजन भारी तदाद मे लोग इक्काठा हुऐ जिसमे कुछ लोगो की मोत हुई है ऐसी खबर है।
5*  म०प्र के बाघेश्वर दाम की भी ऐसी खबर है ।
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो मे क्या चल रहा है :-
1* टूस्ट '" माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल भागवत् कथा चल रहै जो विगत पाँच वर्षो से लगातार चल रहा है।
2* टूस्ट धार्मिक एवं सामाजिक के साथ साथ गांधी-मोदी विचारक टूस्ट है जिसे सरकार अनदेखा 17 वर्षो से कर रही है ।
3* वर्तमान सरकार धर्म की लड़ाई कर रही है और करवा रही है और मंदिरो को अपनी पार्टो का कार्यालय बना कर चुनावी बिगुल कार्यक्रम चला रही है ।
4* मंदिरो को राजनीति से दूर रखे 
5* चुनावो मे धार्मिक संगठनों का इस्तेमाल करने के साथ साथ चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए।
देश-प्रदेश की राजनीति मे क्या चल
रहा है :-
1* भारत मे चुनावी दांव-पेचो का दौर जोरो पर चल रहा है ।
2* दिल्ली के आप पार्टी के मंत्री श्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के कारण आमजनता मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है यह माना जा रहा है कि उन्हे सत्तारुढ़ पार्टी द्वारा जबरन फंसाया जा रहा है ।
3* ठीक इसी प्रकार से क ई नेताओ के उपर ऐसी ही कार्यवाही अनेको लोगो की जा रही है ।
4* श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कार्यवाही 
5*
क्या करना है और क्या नही करना हे :-
1* सभी वर्ग के लोग किसी भी लडाई मे धार्मिक और मजहब का इस्तेमाल ना करे ।
2* आप सभी सम्मानीय है अपना सम्मान बनाऐ रखे आपको भी मौका मिलेगा ।
3* और वह मौका भी आ चुका है अपना वोट देकर अपना रोष प्रकट करे ।
4* कोरोनाकाल के बनाऐ नियमो का पालन  करे ।
5* अपने आप पर काबू रखे ,सही रास्ता चुने ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
श्रीरामधुन- लेखक-आलोचक

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !