कल-आज-कल मे आज का इतिहास !
कल-आज-कल के इतिहास मे
आज का इतिहास के दिन आज की तारीख
01 अध्रेल के दिन मे इतिहास मे
कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा आज के दिन कौन कौन
महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन
सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु
अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा
भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है
* 01 अध्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना-
लिखित है :-
1* 1 अप्रैल 2001 में नीदरलैंड समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर अपनाने वाला दुनिया का प्रथम देश बन गया
2* 1 अप्रैल 1992 में आठवीं पंचवर्षीय योजना प्रारंभ हुई
3* 1 अप्रैल 1976 में दूरदर्शन को रेडियो से अलग करके दूरदर्शन कारपोरेशन की स्थापना हुई
4* भारत में कॉर्बेट नेशनल पार्क में चितओं को बचाने के लिए 1973 में टाइगर बचाओ अभियान चलाया गया
5* और उड़ीसा को बिहार से अलग करके 1936 में नए राज्य बनाया गया
6* पाकिस्तान कराची में 1933 में भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई
7* सन 1930 में देश में विभाग के लिए लड़कियों की न्यूनतम उम्र 14 और लड़कों की 18 वर्ष की गई थी
8* फ्रांस की राजधानी पेरिस और ब्रिटेन की राजधानी लंदन के बीच 18 सो 91 में दूर भाग संपर्क हुआ था
9* कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 1840 में शुरू किया गया था
10* जापान में 1793 में कुंदन नाम का ज्वालामुखी फटने की वजह से तकरीबन 53000 लोगों की मौत हुई थी
11* उपचार में 1582 में पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया
12* रास्ते में 1 अप्रैल 1582 में फूल्स डे की शुरुआत की गई
टूस्ट माँ आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल मे "महान पुरुषो/संतो की जयंती व पुण्यतिथि
मनाने बाबत आयोजन"के अंतर्गत
विगत 20 वर्षो सेकिया जा रहा है
"म०प्र० मे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मशाल अभियान " के अंतर्गत सम्पन्न किया जा रहा है :-
1* नशामुक्ति अभियान
2* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
3*भ्रूणहत्या अभियान
* 01 अध्रेल आज के दिन जो व्यक्ति पैदा हुऐ है ,थे और उनकी जयंति की जानकारी
01 अप्रेल को जन्मे लोग
1* सिखों के 90 गुरु गुरु तेग बहादुर 1621 में जन्म हुआ था
2* भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय का 1984 में जन्म हुआ था
3* भारत के पैर में उपराष्ट्रपति रहे मोहम्मद हामिद अंसारी का जन्म 1937 में हुआ था
4* भारतीय एथलीट फौजा सिंह आज ही के दिन 1911 में जन्मे थे
5* 1 अप्रैल 18 सो 89 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था
01 अप्रेल को निधन हुए लोगो की पुण्यतिथि (टूस्ट प्रागंण मे -)-
1* हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश वाजपेई का निधन 2015 में हुआ था
2* 1 अप्रैल 2010 में पर्सनल कंप्यूटर के युग की शुरुआत करने वाले हेनरी एडवर्ड रॉबर्ट का निधन 2010 में हुआ था
3* भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ नाम की विभाजन रेखा तैयार करने वाले सर सर सीरियल रेडक्लिफ का निधन 1977 में हुआ था
4* 1 अप्रैल 1960 में अग्नि गुजराती साहित्य कथाकार तथा इतिहासकार गोवर्धन राम माधव राम त्रिपाठी का निधन हुआ था
5*
1* एक अप्रैल फूल्स डे
अप्रैल की 1 तारीख को हर साल अप्रैल फूल डे मनाया जाता है इस दिन बच्चे हो या बूढ़े हर कोई एक दूसरे को बेवकूफ बनाने की खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है सबसे खास बात यह है कि मूर्ख बनने के बाद भी कोई किसी से भी किसी भी प्रकार का गुस्सा नहीं करता है बल्कि खुद ही खुद खेल में शामिल हो जाता है इस दिन के बारे में आपने कई ढेर सारे क्वेश्चन सुनाएं होंगे हालांकि बहुत कम लोग हैं जो अप्रैल फूल डे बनाने की शुरुआत कहां से हुई कैसे हुई नहीं जानते हैं कहा जाता है कि कार 1381 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी दरअसल इंग्लैंड के राजा रिचर्ड धोती और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई का ऐलान कर दिया था सगाई की ऐलान रखी तारीख 30 मार्च 2 लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया ऐसे लोगों को फुर्सत मिली तो एहसास हुआ कि कोई तारीख है तब उन्हें समझ में आया वाले बेवकूफ बनाना शुरू किया गया ।
2* ओडिशा डे
लेखक-आलोचक- कथाकार -
आज का विज्ञापन
श्रीरामधुन "टीलेश्वर माहराज" टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर-
ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री"
"विवाह विशेषज्ञ" श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment