आज का स्वास्थ्य अंकज्योतिषफल- 30 अप्रेल 2023- "श्रीरामधुन"
कल-आज-कल मे आज का ज्योतिष्य
30 अप्रेल - 2023
रविवार
आज का अंकज्योतिष्यफल
1* मूलांक 1 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा ना पंत दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी आज का दिन रचनात्मक कार्यों और कार्यक्षेत्र व्यापार में आपका उत्साह बना रहेगा वातावरण आपके अनुकूल रहेगा साथियों का सहयोग मिलेगा नई योजना पर कार्य आरंभ कर सकते हैं
2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ मानसिक तनाव से भरा हो सकता है सावधानी पूर्वक वाहन का इस्तेमाल करें आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा वातावरण आपके अनुकूल रहेगा जोखिम भरे कार्यों को फिलहाल टाल दें अधिकारी और दोस्तों का परिवार वालों का अच्छा फल मिलेगा व्यापार में लाभ के अवसर
3* मूलांक 3 वाले आज आपका दिन सामान्य रहेगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार वर्तमान आपके अनुकूल रहेगा पहले से आ रही समस्या का निदान होगा नई जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है
4* मूलांक 4 वाले आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला होगा आपका स्वास्थ्य मौसम के कारण खराब हो सकता है लोहे से बनी चीजों से सावधानी बरतें विरोधियों से सावधान रहें परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी
5* मूलांक 5 वाले मानसिक तनाव परेशानी का कारण बन सकता है पुराने मित्रों से मुलाकात होगी सावधानी बरतें कार्यक्षेत्र व्यापार में आपका भाग्य आपका साथ देगा नई योजना पर कार्य आरंभ कर सकते हैं विवादों की स्थिति से दूर रहें परिवार में किसी के साथ अनबन हो सकती है
6* मूलांक 6 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा परिवार का सहयोग मिलेगा यात्रा पर जा सकते हैं दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार में भाजपा का साथ देगा एकाग्रता बनाए रखें खर्चे की अधिकता रहेगी महत्वपूर्ण मामले में सलाह देने की आवश्यकता पड़ती है
7* मूलांक 7 वाले आज आपको कार्य अधिक होने के कारण मानसिक टेंशन परेशान कर सकता है वाहन से सावधानी बरतें हानि हो सकती है परिवार में किसी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है आज आपका दिन सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार में संयम तथ्य कार्य करें आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें सोच समझकर निर्णय लें
8* मूलांक 8 वाले मौसम के बदलाव का आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी आज आप गुस्सा से परिपूर्ण रहेंगे कार्यक्षेत्र व्यापार आपके अनुकूल रहेगा मन प्रसन्न रहेगा नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी
9* मूलांक 9 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पेट रोग से परेशानी आ सकती है दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा समस्याओं का समाधान होगा भाग्य आपका साथ दे रहा है व्यापार लाभ के अवसर सामने आएंगे खर्चे की अधिकता बनी रहेगी परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
ज्योतिर्विद"अंकशास्त्री" टीलेश्वर माहराज" विवाह-विशेषज्ञ"
अंको की दुनिया के बेताज बादशाह "श्रीरामधुन" लालसहाब
आज रविवार का दिन है जो भगवान सूर्य का धौतक है। और दिनो की गणना मे प्रथम दिन है ।
आज के दिन का tb tb महत्व ,उपयो tbगिता
उसके प्रभाव और सार तत्व बतला रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन जो ज्योतिर्विद अंकशास्त्री के साथ साथ काउसंलर भी है जो दावा करते है कि उनके पास हर मर्ज की दवा है बस आपमे पूछने की हिम्मत
होनी चाहिऐ ।
हिंदू धर्म के अनुसार रविवार भगवान विष्णु और सूर्य देवता का देवी है इस देवी की आराधना करना चाहिए हिंदू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है इस दिन का महत्व इन्हीं के कारण बताया गया है अच्छा स्वास्थ्य बातें पाने के लिए रविवार के दिन का उपवास रखना चाहिए इससे संबंधित कुछ बातें यहां पर बतलाई जा रही है :-
* रविवार के दिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए
* रविवार को सूर्य का अधिक ऊर्जा के लिए सबसे बड़ा स्रोत है और प्रकाश को सनातन धर्म में मैं प्रतीक माना गया है इस प्रकार से सभी तरह के हो और प्रतिरोध आत्मक शक्तियां रहती है प्रतिदिन प्रातकाल सूरी के समक्ष कुछ देर खड़े होकर पूजा पोषक तत्व और विटामिन की पूर्ति होने की संभावना बढ़ जाती है नमस्कार करते रहिए तो सोने पर सुहागाऋ
* रविवार के दिन नीले काले कत्थई आने वाली ले रंग से मिलते जुलते कपड़े नहीं पहनना चाहिए शनिवार के दिन व्यक्ति को बाल भी नहीं कटवाने चाहिए ऐसी मानता है कि रविवार के दिन बाल कटवाने से सूर्य कमजोर होता है रविवार के दिन मांस मदिरा और शनि देवता से संबंधित पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
*रविवार के दिन सूर्य भगवान को नमस्कार उस समय करे जब वह ऊगता हुआ आँखों से सकते है उस
* ज्योतिषी के अनुसार -इस दिन को बहुत दिया गया है । 12 राशीयो मे मेष राशी को प्रथम स्थान दिया जिसका ईष्ट देवता सूर्य को माना है ठीक इसी प्रकार से अंकज्योतिष मे भी अंक राशी 1 मानी गई उसके भी ईष्ट देव सूर्य है ।
योगिक अंक - 1 का विश्लेषण -
मूलांक 1 सूर्य का अंक है या बहुत ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है किसी भी चीज की शुरुआत एक के द्वारा ही होती है किसी भी वस्तु में एक कम या ज्यादा बहुत प्रभाव रखता है मूलांक 1 के अंदर प्रकाश नेतृत्व राजनीति और प्रशासन के गुण पाए जाते हैं यह अपने आप में प्रकाश का भंडार है जिसे व्यक्ति की जन्म तारीख 11019 28 हो तो उनका मूलांक 1 होता है अगर जन्म तिथि महीना और बसपा + 1 हो तो भी 1 अंक उस व्यक्ति पर प्रभाव डालता है मूलांक 1 का प्रभाव होने से व्यक्ति के ऊपर कहीं ना कहीं सूर्य का प्रभाव आ जाता है जिससे व्यक्ति मान सम्मान और यह जरूरी जीवन में प्राप्त करता है
* मूलांक 1 वाले लोग कभी कभी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं जिसने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मूलांक वाले लोगों में पिता सुख की कमी देखी जाती है इसलिए इनको शुरुआत में संघर्ष भी करना पड़ता है मूलांक 1 के लोगों को सर दर्द माइग्रेन हड्डियों और आंखों की समस्या ज्यादा परेशान करती है मूलांक 1 के लोग सत्ता और शक्ति दोनों से बहुत प्रेम करते हैं
* मूलांक 1 वाले लोगों के अंदर नेतृत्व का गुण बहुत ज्यादा होता है किसी एक कार्य को करने में यह निपुण होते हैं यश विजय मान वैभव कीर्ति बहुत जल्दी हरकत कर लेते हैं ऐसे लोग राजनीति और प्रशासन में बहुत जल्दी सफलता पाते हैं लोगों में उर्जा कूट-कूट कर भरी हुई होती है यह बहुत जल्दी अपने आपको थका हुआ महसूस नहीं करते हैं।
* मूलांक 1 के सभी लोग सुबह जल्दी उठे और भगवान सूर्यनारायण को जल अर्पित करें शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन सुबह के समय तांबे के झंडे को गंगाजल से धोकर अपनी अनामिका उंगली पर जरूर धारण करें मूलांक 1 वाले लोग नीले काले और गहरे रंगों को कम से कम प्रयोग करें लोहे से बनी वस्तु का कम से कम प्रयोग करें और अपने घर की पूर्व दिशा को हमेशा साफ रखें पूर्व दिशा में पूरी यंत्र जरूर स्थापित करें और हर रोज खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन जरूर करें
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment