आज का स्वास्थ् अंकज्योतिषफल-30 म ई2023- "श्रीरामधुन" अंकशास्त्री
30- म ई - 2023
मंगलवार
आज का अंकज्योतिष्यफल
1* मूलांक 1 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार वाधवाना आपके अनुकूल रहेगा मन प्रसन्न रहेगा मेहनत से किए गए कार्यों का फल आज मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी
2* मूलांक 2 वाले आज आपको घर में किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है संतान पक्ष से समाचार प्राप्त होंगे आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला होगा कार्यक्षेत्र व्यापार साहब में सावधानी बरतें नई योजनाओं पर कार्य ना करें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें
3* मूलांक 3 वाले आज आपको मौसम की खराबी का गले में दर्द हो सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा घर में परेशानी आ सकती है व्यापार में हानि हो सकती है आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला सामान्य तरीके से व्यतीत होगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें
4* मूलांक 4 वाले आज आपका स्वास्थ्य खराब रह सकता है दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी परिवार में खुशियों का वातावरण बना रहेगा आज आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा कार्यक्षेत्र व्यापार उन्नति में के अवसर मिलेंगे मन प्रसंता का भाव बना रहेगा
5* मूलांक 5 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान रहेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी परिवार का सहयोग मिलेगा दिन खुशनुमा रहेगा पहले के अटके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी आर्थिक मामले में सावधानी बरतें
6* मूलांक 6 बातें आज आपको घरेलू परेशानियों के कारण के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा दिन मिलाजुला रहेगा कार्य क्षेत्र में अचानक महत्वपूर्ण निर्णय देने पड़ सकते हैं जो कि हमारे मामलों में निर्णय ना लें तो अति उत्तम रहेगा
7* मूलांक 7 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा जीवन दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें अन्यथा हानि हो सकती है आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला होगा कार्यक्षेत्र व्यापार में सावधानी बरतें परिवार का सहयोग मिलेगा
8* मूलांक 8 वाले आज आप पेट रोग से परेशान रहेंगे खान-पान पर नियंत्रण रखें व्यापार में लाभ के अवसर आएंगे आज आपका दिन हो क्लब दिन से भरा रहेगा जो चाहे वह काम आज ही के दिन कर दें
9* मूलांक 9 वाले आज आपका दिन सामान्य रहेगा खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार में उन्नति के अवसर रहेंगे मेहनत से किए गए कार्यों का फल मिलेगा खर्चा अधिक होगा
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
2023 की भविष्यवाड़ी
आज का विज्ञापन
ज्योतिर्विद"अंकशास्त्री" टीलेश्वर माहराज" विवाह-विशेषज्ञ"
अंको की दुनिया के बेताज बादशाह "श्रीरामधुन"
आज मंगलवार का दिन है सभी देशवासियों को मंगलमय हो इस आशय् के साथ प्रस्तुत है आज का यह लेख - मंगलवार का
दिन विशेष क्यो है ? इस दिन किस किस देवी देवताओं की पूजा की जानी चाहिऐ
और कैसी की जाना चाहिऐ ? लाभ-हानि और ज्योतिषीय गणना का भी महत्व बतलाऐगे श्रीरामधुन
टीलेश्वर माहराज जो लेखक- आलोचक के साथ-साथ ज्योतिर्विद भी है -
मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देव को समर्पित होता है इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह की मजबूत होता है मंगलवार का व्रत रखते समय कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है
मंगलवार व्रत ने को की कृपा अपने भक्तों पर बहनुमान ज नी रहती है यह व्रत सम्मान बल और साहस को बढ़ाता है कौन हार और भाग्यशाली संतान प्राप्ति के लिए भी है यह व्रत
बहुत लाभकारी है यह व्रत भूत प्रेत काली शक्तियों से भी बचाया जाता है
मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए और ना ही सेविंग करवानी चाहिए।
सोमवार के दिन मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर कर बजरंगबली के मंदिर जाएं बजरंगबली को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए हनुमान यंत्र की स्थापना से भी बहुत लाभ मिलता है शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाया और हनुमान चालीसा और बजरंग पाठ करें
शास्त्रों में ऐसे कई दिन और तिथि बताई गई है जिस दिन किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य खेती करने की मनाही होती है हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह का दिन माना जाता है और किस शास्त्र में मंगल ग्रह से संबंध होने के कारण मंगलवार के दिन को उग्र दिन माना गया है
* मंगलवार का दिन काफी खास माना जाता है इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है लेकिन मंगलवार के दिन उनकी पूजा अर्चना करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है हिंदू धर्म में एकमात्र हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें एक मत्र जीबी देवताओं के रूप में पूजा जाता है
* इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए नमक ना खाएं पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित है
* सांस्कृतिक संदर्भ दुनिया में मंगलवार के पतन के सप्ताह का दिन होता है एक अशोक दिन माना जाता है स्पेनिश भाषा दुनिया में भी यही सच है ऐसा माना जाता है कि यह मंगल और युद्ध के देवताओं मंगल के बीच संबंध के कारण है इसलिए मृत्यु से संबंधित है
* मंगलवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामान जैसे कंप्यूटर मोबाइल खरीदना शुभ माना जाता है जबकि इस दिन आना ज्वर डेर का सामान और बर्तन खरीदना लाभकारी माना जाता है मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है इस दिन भगवान हनुमान जी की आराधना की जाती है मंगलवार के दिन जूते चप्पल या लोहा का सामान खरीदने से बचना चाहिए
* मंगल बार कहते का दिन चमकीले लाल रंग की जरूरत होती है मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए लाल मूंगा रत्न की भी सिफारिश की जाती है
* मंगलवार के दिन जन्म लेने वाली लड़कियां राशि होती हैं इनके जीवन में हर कार्य मंगल ही मंगल होता है मंगलवार के दिन पैदा होने वाले बच्चे पुलिस सेना मैकेनिक इंजीनियर मार्केटिंग या मशीनरी में अधिक सफल होते हैं इस दिन जन्मे लॉग स्वावलंबी होते हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं
* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन माह में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं
* मंगलवार पुरानी अंग्रेजी क्यों डेट पर आता है जिसका अर्थ है शिव का दिन क्यों आकाश और युद्ध के एक जर्मनिक देवता थे डार्क पौराणिक कथाओं में उनका हम का टायर है सप्ताह के दिनों के नाम लेटिन नामों के आधार पर बनाए गए हैं
उक्त कारणो के अलावा अभी भी बहुत से कारण छूट गये है फिरदी गई समान्य जानकारी बहुत है ।
लेखक- आलोचक-काउसंलर
Comments
Post a Comment