आज का भविष्य- अंकज्योतिषफल ! 29-06-2023 श्रीरामधुन"अंकशास्त्री"
कल-आज-कल मे आज का ज्योतिष्य
29-06 - 2023
गुरुवार
आज का अंकज्योतिष्यफल
1* मूलांक 1 वाले आज आपके घर में परिवार में किसी के स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है कार्यक्षेत्र वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें बनते हुए कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है विरोधियों से सावधान रहें
2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार में आपका दिन मिलाजुला कर देने वाला होता है मैं योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें तो बेहतर होगा क्योंकि विरोधी का खतरा बना हुआ है मधुरता बनाए राय की मन में असुरक्षा के भाव उत्पन्न होते रहेंगे
3* मूलांक 3 वाले आज आपका स्वास्थ्य किसी बात की चिंता को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है कारोबार कार्यक्षेत्र व्यापार फूलपुर के साथ करें झुमकी क्योंकि समय ही नहीं चल रहा है आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें परिवार में अनबन होने की आशा बनी हुई है
4* मूलांक 4 वाले दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा विद्यार्थियों को लाभ परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी कार्यक्षेत्र व्यापार वातावरण आपके अनुकूल रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करते हैं
5* मूलांक 5 वाले आज आपका स्वास्थ सामान रहेगा दिन खुशनुमा रहेगा बातें आपके पास में रहेगा आर्थिक स्थिति स्थिति में सुधार आएगा परियों परिवार का सहयोग मिलेगा
6* मूलांक 6 वाले मौसम के बदलाव के कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है यात्रा का योग बन रहा है कार्यक्षेत्र व्यापार में सावधानी बरतें उन्नति के अवसर कम ही आ रहे हैं आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें
7* मूलांक 7 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी परिवार का सहयोग मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा
8* मूलांक 8 वाले आज आपका स्वास्थ मौसम के और खानपान के कारण पेट से संबंधित बीमारी होने की आशंका है कार्यक्षेत्र व्यापार वातावरण मिलाजुला देने वाला रहेगा योजनाओं पर कार्य आरंभ करने से पहले किसी से सलाह जरूर ले ले पान में सावधानी बरतें
9* मूलांक 9 वाले आज आप व्यापारिक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है सामाजिक ख्याति प्राप्त होगी खुशियों का वादा वन रहेगा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी आज कार्यक्षेत्र व्यापार वादा मांग आपके पक्ष में रहेगा नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
2023 की भविष्यवाड़ी
ज्योतिर्विद"अंकशास्त्री" टीलेश्वर माहराज" विवाह-विशेषज्ञ"
अंको की दुनिया के बेताज बादशाह "श्रीरामधुन"
आज गुरुवार का दिन है । यह दिन बहुत चमत्कारीक दिनो मे से एक दिन है । चूंकि गुरु के बगैर दुनिया चल ही नही सकती है । गुरु के ज्ञान
का महत्व बतलाने वाले भी गुरु का काम करते है जो सत्य
की राह दिखाने वाले है गुरुजीसत्यवादी श्री रामधुन जी टीलेश्रर माहराज -
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन उनकी पूजा करने से त्र आध्यात्मिक उन्नति के साथ ही धन समृद्धि भी प्राप्त होती है वहीं ज्योतिष में गुरु का संबंध गुरु याने की बृहस्पति ग्रह से माना जाता है गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले और फिर पूरे देवता को देखकर अपने दिन का आरंभ करें उसके बाद अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा करें और उनके सम्मुख दीपक लगाएं और अच्छा होगा कि आप कलावे की बाती से यह दीपक जलाएं और उसमें थोड़ी सी केसर पी जाते हैंभगवान विष्णु आप से प्रसन्न होकरभगवान विष्णु आप से प्रसन्न होकर आपको सुखी और संपन्न बनाएंगे ।
*विष्णु चालीसा या विष्णु नाम स्रोत का पाठ करें -
* गुरुवार को पीने वालों का दान करें
* गुरुवार को दूध केसर का उपयोग करें
* गुरुवार के दिन गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर चरण स्पर्श कर कुछ भेंट स्वरूप कोई भी की या वस्तु दें गुरुवार के दिन यह कार्य ना करें :-
* दक्षिण पूर्व में यात्रा करना वर्जित है ।
* गुरुवार के दिन ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए * दूध में और केला खाना भी वर्जित माना गया है *इस दिन कपड़े धोना वर्जित माना जाता है *इस दिन खिचड़ी खाने को भी वर्जित माना गया है ।* गुरुवार के दिन सिर धोने से पति और संतान पर विपत्ति आती है और पति की छवि को भी नुकसान पहुंचता है यह महिलाओं के लिए जरूरी होता है गुरुवार को लक्ष्मी नारायण का दिन है इसलिए नाखून काटने और दाढ़ी बनाने के अलावा बाल कटवाना और उन्हें धोना अशुभ बताया गया है ।* व्रत गुरुवार का व्रत आप 1387 अथवा 16 गुरुवार का व्रत कर सकते हैं मुश्किल दिनों में व्रत को छोड़ दें
मानता हूं और जानकारियों पर आधारित उक्त बातें मैं बताना जरूरी है कि किसी भी तरह की मानता जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती किस ज्योतिषाचार्य कर सलाह ले जानकारियां मानता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ काउंसलर संस्थापक से सलाह दे ।
गुरुजी सत्यवादी श्री रामधुन ।
Comments
Post a Comment