मन चाही संतान चाहिए तो ये करे ! " गुरुजीसत्यवादी "श्रीरामधुन"

मनचाही संतान चाहिए तो ये करे !
       इस बदलते युग ने हमे यह शिक्षा दी है कि इंसान चाहे तो कुछ
भी कर सकता है । जब हमारे देश मे एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो क्या हम नही बन सकते । मोदी है तो मुमकिन है !
कहा जाने लगा है ,लोग तारीफ कर रहे है या मजाक उड़ा रहे है वे ही जाने ! किन्तु  यह बात तो 100% सत्य  है कि इस दुनिया मे अध्यात्म
और ग्रह नक्षत्र और कर्म ही प्रधान है । जिसमे आपका मन की स्वीकृति और अंतरात्मा की भी मौन स्वीकृति और सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए ।
      अतः हम मन की गति को कर्मो से पकड़ सकते है और अपनी मनोइच्छानुसार कामना प्राप्त कर सकते है । इस संसार का निर्माण करने वाले ने तो कर दिया किन्तु उसे संचालित हमी को करना है  ।
इसके लिऐ हमे प्रकृति के नियमो को पालन करना होगा तभी हमे मनवांछित फल मिलेगा । संतान प्राप्ति कोई बहुत बड़ी बात नही है
आपको स्वर्ग जैसे भी सुख प्राप्त ह़ो सकते है । बस आपको कुछृ नियम करने पढेगे  कुछ ग्रह़़ौ की पूजा करने की जरूरत है और उनका पालन करना  है । हर कार्यो को ईमानदारी से करना होगा, विश्वास के साथ करना होगा तभी आप लक्ष्य भेद सकते है । आप इन्हीं नियमो का पालन करेगे तो कोई भी कठिन से कठिन कार्यो मे सफलता प्राप्त कर सकते है । बुराई करने से बचेगें तो बुराई आपके पास आ नही सकती है । 
       हर कार्यो मे नियम शामिल है ।
हर नियम समयबध्दता होती है । अपनी दिनचर्या मे कभी भी बदलाव नही करना चाहिए । हर कार्य को समय पर करना चाहिए तभी आपको सफलता मिलेगी । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने ऐसे नियम ,कार्य पूजापाठ करने के नियमो से समय समय पर अपने लेख ब्लागपोष्ट मे लिखा है फिर भी
समझ नही आता है उनसे सीधे काउंसलिंग कर पूछ सकते है । इसके पहले आपको एक ओर बात याद दिला देता हूं कि किसी भी आदमी से कोई भी सलाह मुफ्त ना ले । मुफ्त मे किसी भी दिया हुआ खाना ना खाऐ बल्कि आपकी हैसियत अच्छी है तो बिना स्वार्थ के खिया सकते है । उधारी किसी से भी ना ले और ना दे । यदि दे दिया तो वापिसी के लिऐ दबाव ना बनाऐ  और भूल जाऐ । चूंकि गलती ही आपकी है ।
    अब आपको क्या चाहिए इस बात पर आते है - यदि आपको पैसा चाहिए तो पहले पैसे अच्छे कार्यो मे लगाऐ अधिक से अधिक तब वह आपके दोगुना होकर आने वाला है । कोई 100/- मांगता है तो
उसे 200/- दिजिऐ । इस तरह की अनेको समस्याऐ उनमे मे भी यही नियम होते है ।
       उन्ही समस्याओं मे एक समस्या यह भी है जिसके लिऐ यह लेख लिखा जा रहा है " क्या मनचाही संतान पैदा की जा सकती है "- तो इसका उत्तर हाँ मे है ।
ज्योतिष विज्ञान एक वृहत विज्ञान है । इसके द्वारा संभव है लेकिन उसके लिऐ भी आपको ही नियम करने होगे और प्रयास करना होगा।
ज्योतिर्विद आपको बतलाऐगे कि आपको क्या करना चाहिए और कब करना चाहिए । जो भी बतलाऐ सही बतलाऐगे तो आपका
काम हो जाऐगा ।
ज्योतिर्विद, गुरुजीसत्यवादी
श्रीरामधुन, 
टीलेश्रर माहराज भोपाल ,लेखक-
आलोचक-संस्थापक-संपादक

      

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !